उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं और ये मुश्किलें उपजी हैं तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के चलते. यूपी के हर जिले में अगर संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा है तो उसमे जमातियों की अहम भूमिका रही है.
प्रदेशभर में जमातियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें क्वारंटीन में भी रखा जा रहा है. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य में तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इसी कड़ी में आयोग के दो सदस्यों ने जमात पर प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है.
'जमातियों ने पूरे प्रदेश में फैलाया संक्रमण'
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने लिखा है कि निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में हिस्सा लेने वाले जमातियों ने पूरे प्रदेश में इस संक्रमण को फैला दिया है. जमाती संक्रमित जिलों में मदरसों, मस्जिदों और मुस्लिम इलाकों में संक्रमण फैला रहे हैं जो लोग इन्हें शरण दे रहे हैं, जमातियों ने उन्हें भी संक्रमित कर दिया है.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे
तबलीगी जमात पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग
आयोग ने राज्य सरकार से मांग की है कि तबलीगी जमातियों को तत्काल प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. आयोग के संदस्य परविंदर सिंह ने कहा तमाम सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मसले पर विचार किया है और उसके बाद इस संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. लिहाजा तबलीगी जमातियों पर राज्य सरकार को तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए.
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आज शाम 7 बजे तक 61 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1510 में कोरोनोवायरस के मामले हैं, जिनमें 1280 सक्रिय मामले, 206 डिस्चार्ज और 24 मौतें शामिल हैं.