जब लता मंगेशकर ने उठाई पिस्तौल और तान दी एसीपी के सिर पर..

नई दिल्ली टीम डिजिटल। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने एक मौके पर पिस्तौल उठाकर एसीपी के सिर पर तान दी थी और एसीपी ने भी दोनों हाथ ऊपर उठा दिए थे। मगर ये एसीपी कोई और नहीं बेहद प्रसिद्ध टीवी सीरियल सीआईडी के किरदार एसीपी प्रद्युम्न को निभाने वाले सिवाजी साटम हैं।

नसीरुद्दीन शाह कर सकते हैं Suicide, खुद किया खुलासा
सीआईडी के सेट पर लता मंगेशकर ने तान दी थी पिस्तौल सीआईडी सीरियल के सैट पर जब लता दीदी पहुंची तो उन्होंने अचानक पिस्तौल उठाकर एसीपी प्रद्युम्न के सिर पर तान दी और उन्होंने भी हंसते हुए दोनों हाथ ऊपर कर दिए। एक दिन पहले इन्हीं शिवाजी साटम के जन्मदिन के अवसर पर लता मंगेशकर ने इन फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
pic.twitter.com/KUF1VlAi3i
इस साल चलेगा संजय दत्त का जादू, रिलीज होंगी बैक-टू-बैक 5 फिल्में
शिवाजी साटम के जन्मदिन पर जारी की तस्वीरें भारत कोकिला लता मंगेशकर की सुरीली आवाज ने अरसे तक हिंदुस्तान को मंत्रमुग्ध किए रखा है। 90 वर्ष का आयू पार कर चुकी लता दीदी कुछ ही वक्त पहले एक गंभीर बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस अपने घर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कम ही नजर आने वाली लता मंगेशनर ने एक टीवी कलाकार शिवाजी साटम के जन्मदिन के अवसर पर एक तस्वीर साझा करते हुए इसे सीरियल के सेट पर अपना पसंदीदा फोटो बताया। इस फोटो में वो पूरी टीम को बंदूक की नोक पर हैंड्स अप करवाए हुए हैं।
Mera ek pasandida photo CID team ke saath. pic.twitter.com/gqaosVsUx0
शबाना आजमी बोलीं- जब अभिव्यक्ति की आजादी जहरीली बने तो कानून का चले डंडा
यूजर्स को पसंद आया उनकी लता दीदी का ये अंदाज हालांकि लता मंगेशकर इस तरह के प्रैंक कम ही करती दिखती हैं। लिहाजा ट्विटर पर यूजर्स ने उनके इस अंदाज को काफी पसंद करते हुए उन पर कई सारे मीम्स भी रिप्लाई में ट्वीट करने शुरु कर दिए।
ACP : "Ye to laash hai!" Lata ji : "investigation thik se hona chahiye nahi to yaha ek aur laash hogi!" 

अन्य समाचार