मुंबई. दुनिया भर में इन दिनों कोराना वायरस महामारी (Corona Virus) के चलते घर पर ही रहने के लिए लोगों से कहा जा रहा है. भारत में इस जानलेवा संक्रमण वाले वायरस के फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार आगामी 3 मई तक देश में लॉकडाउन डारी रखा जाएगा. इसी बीच 24 अप्रैल से इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना रमजान का आगाज हो रहा है.इस पर्व में पूरे महीने इस्लाम धर्म के अनुयायी कई तरह की मान्यताओं का पालन करते हैं. इसमें सबसे अहम इफ्तारी और शहरी होती है जिसमें काफी लोग जुटते हैं. एक साथ नमाज नमाज अदायगी का भी रिवाज रहा है. लेकिन इस बार ये सारे रीवाज उसी रूप में नहीं पूरे किए जा सकेंगे. इसी को लेकर टीवी मशहूर अभिनेत्री सना शेख़ ने फ़ेसबुक पर एक विडियो के साथ एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कुछ मौलाना पुलिसकर्मियों के साथ हमारे इलाक़े में घूम-घूम कर माइक पर अपील कर रहे है कि रमज़ान के दौरान घर से बाहर न निकलें.अभिनेत्री ने यह विडियो और पोस्ट फेसबुक पर सांझा किया है अभिनेत्री ने आगे लिखा है कि मौलाना अपील कर कह रहे है कि नमाज़ के लिए बाहर न निकलें घर पर नमाज़ पढ़े और शहरी और इफ़्तारी के सामान ख़रीदने के लिए भी बाहर न निकले यह सब सामान बिल्डिंग में ही पहुंचाया जाएगा, कोरोंना से बचाव के लिए घर पर ही रहें.