महिला सशक्तिकरण पर लारा का बड़ा बयान, बोलीं, वर्दी पहनने के बाद मिट जाता है...

हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री लारा दत्ता फीचर फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली हैं। हॉटस्टार की आने वाली वेब सीरीज 'हंड्रेड' में लारा दत्ता एसीपी सौम्या शुक्ला के किरदार में नजर आएंगी। अपने किरदार को निभाने के लिए लारा सिर्फ पटकथा पर ही आश्रित नहीं रहीं। उन्होंने अपनी तरफ से भी इस किरदार में खुद को ढालने के लिए तैयारियां और शोध किए हैं।

अपने किरदार के आकार में खुद को फिट करने के लिए लारा कुछ असली महिला पुलिस अफसरों से मिलीं और उनके साथ समय भी बिताया। लारा ने उनके काम करने का तरीका और विभाग से मिले किसी भी काम को अंजाम देकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के गुर सीखे। शो से पहले अपनी तैयारियों के बारे में बताते हुए लारा कहती हैं, 'जब हमने 'हंड्रेड' पर काम करना शुरू किया तब मैं अपने किरदार की तैयारी करने के लिए कई असली महिला पुलिस अफसरों से मिली जोकि अपने डिपार्टमेंट में ऊंचे ओहदों पर काबिज हैं।'
अपने अनुभवों को साझा करते हुए लारा बताती हैं, 'मैं यह देखकर हैरान थी कि महिला पुलिस अफसरों के काम करने का तरीका भी ठीक वैसा ही है जैसा कि पुरुष करते हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज और आने जाने का तरीका भी ठीक वैसा ही है। मुझे याद है जब मैं महिला पुलिस अफसरों से मिली तो उन्होंने मुझे बताया कि वे बहुत सारे तरीकों को अपनाकर पुरुषों जैसी ही बन गई हैं।
लारा दत्ता ने आगे कहा, 'काम करने का यही एक तरीका है। यहां तक कि उनकी बॉडी लैंग्वेज और उनके कपड़े पहनने का तरीका भी पुरुषों जैसा ही है। जिस तरह वह अपने नीचे काम करने वाले लोगों को निर्देश दे रही थीं, मैंने उनसे न सिर्फ सीखा, बल्कि अपनी मानसिकता को भी उनके जैसा बनाने की कोशिश की।'
यह वेब सीरीज नेत्रा पाटिल की कहानी है जिसे एक महत्वाकांक्षी महिला अफसर एसीपी सौम्या शुक्ला एक अंडरकवर एजेंट के रूप में सेना में भर्ती करती है। इन दोनों का लक्ष्य 100 दिनों में अपने काम को अंजाम देना होता है लेकिन बाद में उनकी परेशानियां बढ़ जाती हैं। इस सीरीज का निर्देशन रुचि नारायण, आशुतोष शाह और ताहिर शब्बीर ने किया है। लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु के साथ इस फिल्म में करण वाही, सुधांशु पांडे, परमीत सेठी, मकरंद देशपांडे आदि मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

अन्य समाचार