बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपना जन्मदिन 24 अप्रैल को मनाते हैं। साल 2012 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी डेब्यू किया था, लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि वरुण धवन अभिनेता से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। जी हां स्टूडेंट ऑफ द ईयर में डेब्यू करने से पहले उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शाहरुख खान की फिल्म माई नेम इज खान में काम किया था। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसी ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं कि जो फिल्मों में आने से पहले कुछ और काम करते थे।
जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका से संबंध रखती हैं। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वह श्रीलंका के टीवी शो की एंकर थीं। 2006 में उन्होंने मिस श्रीलंका यूनिवर्स खिताब भी जीता। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।
सोनाक्षी सिन्हा अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने एक इंटरव्यू में बोल चुकी हैं वह आने वाले समय में फैशन डिजानाइनिंग भी करेंगी। तो आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी कॉस्ट्यूम डिजाइनर ही थीं। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई भी की है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी से हर कोई वाकिफ रहा है। केमिस्ट्री से बीएससी की पढ़ाई करने वाले नवाजुद्दीन ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले वडोदरा में केमिस्ट की नौकरी की थी। इसके अलावा उन्हें चौकीदारी की नौकरी भी करनी पड़ी। नई नौकरी की तलाश में वह दिल्ली आए और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से जुड़ गए।
रणवीर सिंह रणवीर सिंह ने अमेरिका से बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की हुई है। साल 2007 में उन्होंने मुंबई की विज्ञापन कंपनी में बतौर कॉपीराइटर काम किया। इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी किया। फिर साल 2010 में उन्होंने फिल्म बैंड बाजा बारात से अपना सफर शुरू किया।
सनी लियोन सनी लियोन ने साल 2012 में फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा थीं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड से पहले सनी लियोन पोर्न फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं।
अमीशा पटेल इन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से की थी। लेकिन फिल्मों में आने से पहले अमीशा पटेल अर्थशास्त्र विशलेषक थी। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी मैसाच्यूसेट्स से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। वह अर्थशास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।