एसपी की पहल पर अजमेर के पत्रकारों की हुई स्क्रीनिंग, अजमेर में भी अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

अर्नब के खिलाफ एफआईआर:

रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के सम्पादक अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध अजमेर में भी एफआईआर दर्ज करवाई गई है। अर्नब पर कांगे्रस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के विरुद्ध मानहानि कारक टिप्पणी करने का आरोप है। अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी कि महासचिव कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वैभव जैन ने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन पर भी दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि अर्नब ने अपने कार्यक्रम पूछता है भारत में कांगे्रस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरुद्ध टिप्पणी की है। इसमें अर्नब ने सोनिया को हिन्दू विरोधी बताया। महाराष्ट्र के पालघर में हुई दो संतों की हत्या में भी सोनिया गांधी के नाम का उल्लेख बेवजह किया गया। इतना ही नहीं अर्नब ने सोनिया गांधी को मरवाने के लिए लोगों को उकसाने वाला काम भी किया। वैभव जैन ने अपनी रिपोर्ट में मांग की है कि अर्नब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9828027306 पर वैभव जैन से ली जा सकती है।
जरुरतमंदों की मदद:
निकटवर्ती घूघरा ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती पूजा भंसाली और उनके पति अमित भंसाली लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन पांच सौ जरुरतमंद व्यक्तियोंं को फूड पैकेट वितरित कर रहे हंै। भंसाली दम्पत्ति ने बताया कि यह काम पिछले एक माह से लगातार किया जा रहा है। लॉकडाउन में कोई भी जररुतमंद व्यक्ति मदद के लिए मोबाइल नम्बर 9828523399 पर अमित भंसाली से सम्पर्क कर सकता है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Care of Media

अन्य समाचार