औरंगाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 153 बटालियन के कमांडेंट सौरभ चौधरी के निर्देश पर अतिनक्सल प्रभावित थाना ढिबरा क्षेत्र के दुलारे पंचायत झरना गांव एवं महुलान गांव में रहने वाले 100 से ज्यादा ग्रामीणों को कोरोना से बचाव करने के लिए फेस मास्क, हैंडवाश समेत अन्य सामग्री दिया गया। इसके साथ ही गांव को सैनिटाइजर किया गया। भलुआही सीआरपीएफ डी 153 बटालियन के निरीक्षक जीडी अवधेश सिंह ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का तरीका भी बताया। गांव वालों से कहा कि आपस में दूरी बना कर रहे। मास्क का उपयोग करते हुए समय-समय पर हैंडवाश से हाथ को साफ करें। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि विकास यादव मौजूद रहे।
कोटा में फंसे छात्रों की सरकार करे मदद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस