सुपर ओवर के लिए IPL की 8 टीमों के पास मौजूद हैं ये घातक गेंदबाज, RCB के पास है ये गेंदबाज

आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है। जबकि अगले सत्र के लिए नीलामी दिसंबर के महीने में ही पूरी हो चुकी है और सभी टीमें टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यहां हम आपको सुपर ओवर के लिए सभी 8 टीमों के पास मौजूद गेंदबाज दिखाने जा रहे हैं। आइये देखें:-

1. सनराईजर्स हैदराबाद- राशिद खान
आईपीएल 2016 की विजेता SRH के पास एक से बढकर एक गेंदबाज हैं लेकिन सुपर ओवर के लिए वह राशिद खान पर भरोसा दिखा सकते हैं। आईपीएल 2019 में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाई मैच होने के बाद सुपर ओवर में गेंदबाजी की थी।
2. किंग्स इलेवन पंजाब- शैल्डन कॉट्रेल
किंग्स इलेवन पंजाब ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैल्डन कॉट्रेल को आईपीएल 2020 की नीलामी में खरीदा था। कॉट्रेल ने पिछले कुछ समय से लगातार शानदार गेंदबाजी की है। इसी वजह से टीम ने उनपर भरोसा दिखाया था। उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने बोली लगाई लेकिन पंजाब ने 8.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा।
3. दिल्ली कैपिटल्स- कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की गिनती भी सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है। वह आईपीएल 2019 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। सीजन समाप्त होने से पहले ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। आईपीएल 2020 में एक बार फिर रबाडा की शानदार गेंदबाजी देखने को मिल सकती है।
4. रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर- क्रिस मॉरिस
विराट कोहली के पास सुपर ओवर के लिए क्रिस मॉरिस के रुप में सबसे बेहतरीन विकल्प है। मॉरिस के पास दुनिया भर की टी-20 लीग के साथ ही आईपीएल में खेलने का भी अच्छा अनुभव है। टीम ने इसी नीलामी में उन्हें 10 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर खरीदा है। इसी वजह से टीम उनपर सुपर ओवर में भी भरोसा जता सकती है।
5. चेन्नई सुपर किंग्स- इमरान ताहिर
चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक से बढ़कर एक अनुभवी गेंदबाज हैं। इसके साथ ही दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा गेंदबाज भी है। हालांकि, सुपर ओवर में गेंदबाजी करने की बात आए तो महेंद्र सिंह धोनी इमरान ताहिर की तरफ जा सकते हैं। पिछले कुछ सीजन से सीएसके का कोई मैच टाई नहीं हुआ है।
6. कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नारायण
आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सुपर ओवर में गेंदबाजी करने के कई विकल्प हैं। हालांकि, इसमें सुनील नारायण का विकल्प सबसे बेहतर है। नारायण सुपर ओवर में मेडेन डालने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने कैरिबियन प्रीमियर लीग में यह कारनामा किया था।
7. राजस्थान रॉयल्स- जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2018 की नीलामी में जोफ्रा आर्चर को अपने साथ जोड़ा था। उसके बाद से वह टीम का अभिन्न अंग बने हुए हैं। अभी तक खेले 21 आईपीएल मैचों में आर्चर ने 7.53 की इकॉनमी से रन देकर 26 विकेट लिए हैं।
8. मुंबई इंडियंस- जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के पास इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह हैं। टीम के पास लसिथ मलिंगा और ट्रेट बोल्ट भी हैं लेकिन बुमराह वर्तमान समय में काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। इसी वजह से सुपर ओवर डालने की बात आई तो यह जिम्मेदारी उन्हें ही मिलेगी।

अन्य समाचार