न्यूरोलॉजिकल पेशेंट और उनकी बुजुर्ग पत्नी को दिल्ली पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर 1 महीने की दवा मुहैया कराने की यह कवायद दिलचस्प है. वो भी ऐसे समय में जब उनकी दवा दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक कहीं नहीं मिल रही थी. दरअसल दिल्ली के मधु विहार इलाके में रहने वाले न्यूरोलॉजिकल पेशेंट की भांजी दिक्षा चंद्रा देहरादून में डॉक्टर है और वहीं रहती हैं.
दिक्षा ने कल यानी बुधवार को दिल्ली पुलिस और अरविंद केजरीवाल को टैग करके ट्वीट किया था कि उनके बुजुर्ग मामा की न्यूरो संबंधी दवा नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी बहुत परेशानियां बढ़ जाएंगी. यह दवा देहरादून और दिल्ली में कहीं नहीं मिल रही है. लॉकडाउन में इससे ज्यादा सर्च करने की गुंजाइश नहीं बची है. यह दवा देहरादून और दिल्ली में कहीं नहीं मिल रही है. लॉकडाउन में इससे ज्यादा सर्च करने की गुंजाइश नहीं बची है.
इस ट्वीट को डीसीपी ईस्ट जसमीत सिंह ने संबंधित थाना क्षेत्र के एसएचओ राजीव कुमार को फॉरवर्ड किया. एसएचओ राजीव कुमार ने दवा कंपनी के मैन्युफैक्चरर से संपर्क किया और फिर साउथ दिल्ली स्थित मैन्युफैक्चरर से मिलकर डॉक्टर के मामा की 1 महीने की दवा का इंतजाम करवाया.
इतना ही नहीं मैन्युफैक्चरर से दवा लेने के बाद पुलिसकर्मी वह दवा देने बुजुर्ग दंपति केघर गए. पुलिस की इस कोशिश को वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस दिल से वाली मुहीम का दिल तक असर करने वाला उदाहरण बताया है. वहीं दिल्ली पुलिस के प्रयास की डॉक्टर और उनके परिवार के सदस्यों ने खूब सराहना की.
- Deeksha chandra (@Deekshachandra5) April 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Deeksha chandra (@Deekshachandra5) April 23, 2020