दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। अगर हम भारत की बात करें तो सिर्फ भारत में इस वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्य आज 20 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। जोकि दो सप्ताह पहले ये आकड़ा करीब 10 हजार के आस पास था। तो आप ये अंदाजा लगा सकते है कि ये वायरस कितनी तेजी से देश में फैल रहा है। यही कारण है कि भारत सरकार इससे बचने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। देश में 3 लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है जो पहले बीते 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था।सरकार अपनी तरह से इससे बचने के लिए पूरी कोशिश करती हुई नजर आ रही है वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इससे बचने के लिए कई तरह की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना वायरस यानी कोविड 19 के खिलाफ बॉलीवुड सेलेब्स अपनी ओर से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस बीच अजय देवगन की एक ख़ास अपील सामने आई है। बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शयेर किया है जिसमे उन्होंने लोगों से खास अपील की है। अपने इस वीडियो में अजय देवगन ने लोगों को सेतु एप का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए नजर आए है। इसको शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा कि, कोविड 19 से लड़ने के लिए प्रत्येग भारतीय के लिए व्यक्तिगत बॉडीगार्ड बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ इंडिया का धन्यवाद। सेतु मेरा बॉडीगार्ड और आपका भी। अभी डाउनलोड करिए सेतु आरोग्य। उनके इस पोस्ट को पीएम मोदी ने भी समर्थन किया और लिखा कि, सही कहा आपने। आरोग्य सेतु हमारी, हमारे परिवार और राष्ट्र की रक्षा करता है। एप डाउनलोड करें और COVID-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करें। अजय देवगन इससे पहले भी अपने वीडियो और पोस्ट से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर चुके हैं।