कोरोना योद्धाओं को अक्षय कुमार करेंगे सलाम, जानिए क्या करने वाले हैं ?

कोरोना वायरस ( Coronavirus) का कहर देखकर सरकार ने देश को एक बार फिर 3 मई तक के लिए लॉकडाउन ( Lockdown) कर दिया है। सरकार इस वायरस के लड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। हर कोई सरकार के उठाए कदम का पालन कर रहे है। बॉलीवुड सेलेब्स भी सरकार के इस काम में पूरी मदद कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) कोरोना से लड़ रहे मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में सॉन्ग तेरी मिट्टी ( Teri mitti ) लेकर आ रहे हैं।

किसी ने सही कहा है, मुश्किल के समय सिर्फ अपने साथ देते है और हमारे साथ इस मुश्किल में सबसे आगे है हमारे अपने डॉक्टर्स जो सफ़ेद कोट में सैनिको से कम नहीं है. देखिये #TeriMitti - Tribute कल 12.30 pm हमारी तरफ से ख़ास उनके लिए #DirectDilSe ♥️ @ParineetiChopra @anurag_singh_films @karanjohar @apoorva1972 @SunirKheterpal @bpraak @arko.pravo.mukherjee @manojmuntashir @azeemdayani @adityadevmusic @dharmamovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial @ZeeMusicCompany @dainikjagrannews
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Apr 23, 2020 at 12:00am PDT

खिलाड़ी कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इस गाने का एक टीजर रिलीज किया है जिसमे वो डॉक्टर्स को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं। टीजर में लाइन है- सरहद पे जो वर्दी खाकी थी, अब उसका रंग सफेद हुआ तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां इतनी सी है दिल की आरजू।

फिल्म 'केसरी' का तेरी मिट्टी ने कई रिकोर्ड बनाए थे। अब इसी गाने को अक्षय कुमार ने कोरना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स को समर्पित किया है। इस गाने को भी बी प्रैक और आर्को पर्वो मुखर्जी ने ही गाया और संगीत दिया है, वहीं गाने के बोल इस बार भी मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। कल ये गाना दोपहर को 12.30 रिलीज किया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था। हर रोज वो किसी ना किसी तरह से लोगों जागरूक कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

अन्य समाचार