रोहित शर्मा का बड़ा बयान, वॉर्नर और स्मिथ की वापसी के बाद अलग होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज

भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अगला दौरा अलग होगा. उनकी इस बात का आधार टीम में डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की वापसी है. 2018-19 में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब इन दोनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा हुआ था.

रोहित के बयान पर आगे बात करने से पहले आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में कैमरून बेनक्राफ्ट (Cameron Bancroft) को गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. वो गेंद को सैंडपेपर से रगड़ रहे थे. इसके बाद इसमें डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को भी शामिल पाया गया. लिहाजा इन तीनों ही खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया था. जिसकी वजह से भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल पाए थे. उस दौरे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया था. 70 साल से ज्यादा के इतिहास में ये पहला मौका था जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी थी. इस हार की टीस अब भी कंगारुओं में दिखाई देती है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को बेताब हैं रोहित शर्मा
भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को बेताब हैं. रोहित शर्मा का कहना है कि 2018 में भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें संकेत दे दिए थे कि आने वाले दिनों में उन्हें पारी की शुरुआत करनी होगी. इसके बाद से ही उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी. रोहित शर्मा ने कहा कि हर खिलाड़ी मैदान में प्रदर्शन करना चाहता है ना कि ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) में बैठकर मैच देखना चाहता है. रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि भारतीय टीम इस समय शानदार क्रिकेट खेल रही है. हर खिलाड़ी चाहता है कि जल्दी से जल्दी खेलों का ऐक्शन वापस शुरू हो और वो मैदान में उतरे. आपको बता दें कि इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स (ICC Test Ranking) में भारतीय टीम पहली पायदान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे नंबर पर है.
साल के अंत में प्रस्तावित है ऑस्ट्रेलियाई दौरा
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर से जनवरी के बीच प्रस्तावित था लेकिन कोरोना (Coronavirus) की वजह से फिलहाल खेल की तमाम प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को ही टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) की मेजबानी भी मिली है. Covid-19 की वजह से फिलहाल टी-20 विश्व कप की मेजबानी पर भी संकट के गंभीर बादल हैं.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार