भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर आई बुरी खबर, तोड़ा जाएगा फिल्म का सेट, जानें क्या है मामला

बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द ही मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आने वाली हैं जिसकी शूटिंग पिछले काफी समय से चल रही थी। लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। आपको बता दें कि जब से लॉकडाउन का ऐलान हुआ है तभी से फिल्म की शूटिंग रूकी हुई है। लेकिन अब संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के सेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सेट को तोड़ा जाएगा। लॉकडाउन को देखते हुए खुद फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने ये फैसला लिया है। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार संजय लीला भंसाली ने अपनी प्रोडक्टशन टीम को सेट तोड़ने के लिए कहा है। सेट में साल 1960 के कमाठीपुरा को दर्शाया गया था। जिसका पेमेंट भी कर दिया गया था। लेकिन जब लॉकडाउन की वजह से शूटिंग नहीं हो पा रही है तो ऐसे में उसे तोड़ने का फैसला किया गया है। क्योंकि सेट का किराया और उसकी मेंटेंन्स करवाना सेट के दोबारा निर्माण से ज्यादा लग रहा है इसलिए ये फैसला किया गया है। लॉकडाउन की वजह से हर क्षेत्र को काफी नुकसान हो रहा है। इससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी घाटे में जा रही है। कई सारी फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है। फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। क्योंकि इस वक्त जब सभी सिनेमाघर बंद है तो जाहिर है कि फिल्में रिलीज करना एक घाटे का सौदा है। हालांकि अब ये देखना है कि कब हालात सुधरते हैं और पहले जैसा माहौल होता है।

अन्य समाचार