बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने की थी ₹30 महीने की जॉब से अपने भविष्य की आरंभ

बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने भविष्य की आरंभ मात्र ₹30 महीने की जॉब से की थी. आज वे करोड़ों के मालिक हैं लेकिन इसके पीछे उनकी सच्ची लगन व मेहनत थी, जिस कारण वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

आपको बता दें कि रोहित शेट्टी जब चौथी, पांचवी क्लास में थे तभी उनके पिता एमबी शेट्टी का निधन हो गया था. ऐसे में परिवार पर आए आर्थिक संकट के कारण घर में खड़ी बड़ी-बड़ी गाड़ियां भी एक-एक करके बिक गई थी, ऐसे में उन्हें छोटी सी आयु में कार्य करना प्रारम्भ किया था. इस दौरान उन्हें सैलरी के तौर पर मात्र ₹30 मिला करते थे. जिससे उनका गुजारा करना पड़ता था.
रोहित को सबसे पहले कार्य कुकू कोहली से मिला था, कुकू कोहली ने रोहित शेट्टी को सबसे पहले इंटर्न की नौकरी दी थी, रोहित शेट्टी घर में आर्थिक मदद करना चाहते थे, चूंकि इंटर्न को सिर्फ आने जाने का किराया दिया जाता था, रोहित को इस कार्य के लिए ₹30 मिला करते थे. रोहित ₹30 सैलरी को भी बचाने की प्रयास करते थे. ऐसे में वह घर भी पैदल जाया करते थे. कुकू जिस फिल्म में कार्य कर रहे थे उस फिल्म से वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन लांच हो रहे थे. फिल्म का नाम था फूल व कांटे. इधर रोहित शेट्टी स्ट्रगल कर रहे थे.
कड़ी मेहनत करने के बाद रोहित को असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्म सुहाग में कार्य करने का मौका मिला. फिल्म में अजय देवगन व अक्षय कुमार लीड भूमिका में थे, इस फिल्म में रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार का बॉडी डबल बनकर भी कार्य किया था..इसके बाद भारत की कसम, राजू चाचा, सच व प्यार तो होना ही था में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कार्य किया. उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला आज वह करोड़ों के मालिक हैं व एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए 25 करोड़ तक फीस लेते हैं.

अन्य समाचार