Coronavirus Live: पिछले 24 घंटों में बढ़े 1409 नए केस, देश में अबतक 21,393 पॉजिटिव केस

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत (India) समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोनावायरस के कुल पॉजिटिव मामले 20471 हो चुके हैं, जिनमें से 15,859 एक्टिव हैं. अबतक 3959 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 652 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 26 लाख को पार कर चुका है. अबतक 1 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत COVID-19 की वजह से हो चुकी है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

Coronavirus Live Updates:
- ANI (@ANI) April 23, 2020 वरिष्ठ नागरिकों की बैक साइड अटेंडेंट और देखभाल सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है।प्रीपेड मोबाइल की रिचार्ज सेवाओं,शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट,ब्रेड फैक्ट्री, आटा मिलों को छूट प्राप्त है: MHAसंयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव - ANI (@ANI) April 23, 2020 CM ने प्रत्येक जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सभी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।बॉर्डर या किसी मुख्य मार्ग पर अगर किसी ट्रक में जानबूझकर कोई सवारी बैठाई जाएगी तो उन ट्रकों को ज़ब्त कर लिया जाएगा: अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी U.P. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020 आंध्र प्रदेश में 80 नए COVID-19 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, अब तक कुल 893 पॉजिटिव केस दर्ज हुए, अधिकतम केस 234 रिपोर्ट कुरनूल जिले में हुए. यूपी में अबतक 42,192 लोगों की कोरोना की जांच की गई है. इसमें 1449 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. 5 मार्च को यूपी के ग़ाज़ियाबाद में पहला मामला सामने आया था. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अधिकारियों को दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए समर्पित COVID19 सुविधा बनाने और एक विशेष टेस्ट सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं - ANI (@ANI) April 23, 2020 राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा देने का फैसला किया है: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर - ANI (@ANI) April 23, 2020 राजस्थान में आज अबतक 49 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1937 हो गई है. यहां पर अबतक 27 मरीजों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 आंध्र प्रदेश में 80 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 893 हो गई है. यहां पर अबतक 27 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 उज्जैन बना हॉट स्पॉट. सुबह 9 मरीजों के बाद कोरोना के 22 और पॉजिटिव मरीज मिले. सुबह से अभी तक एक ही दिन में 31 मरीज मिले.अब तक कुल मरीज 84. उज्जैन के रहने वाले रतलाम में 3 और इंदौर के 1 मरीज की गिनती इसमें नहीं की गयी है. हरियाणा में 24 विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों को मिलाकर #COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। जिसमें से 162 मरीज ठीक हो चुके हैं, 105 का इलाज जारी है जबकि संक्रमण के कारण तीन लोगों की जान चली गई: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग बिहार में 4 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 147 हो गई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद के शामली के पास कांधला के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम रेड के लिए पहुंची है. थोड़ी देर में रेड शुरू होगी. टीम अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट में है. कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव के 16 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 443 हो गई है और अबतक यहां पर 17 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 भारत ने हाल में नेपाल को लगभग 23 टन जरूरी दवाई भेजी है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत और नेपाल के बीच का संबंध बेहद खास है. यह संबंध ना केवल मजबूत हैं बल्कि इसकी जड़ें काफी गहरी हैं. भारत इस आपदा की घड़ी में नेपाल के साथ खड़ा है.' India stands in solidarity with people and the Government of Nepal to fight COVID-19 pandemic.@kpsharmaoli https://t.co/jQ6hYgkKfY - Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2020 कोरोनावायरस महामारी से ग्रसित लोगों का वैश्विक आंकड़ा एक लाख 83 हजार मौतों से अधिक के साथ 26 लाख के पार हो गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा कर कहा कि दुनियाभर में गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,83,336 मौतों के साथ 26,27,630 थी. अमेरिका 46,688 मौतों सहित कुल 8,41,556 मामलों के साथ कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद संक्रमण से ग्रसित सबसे अधिक मामलों वाले देशों में 2,08,389 के साथ स्पेन, 1,87,327 के साथ इटली का स्थान है. इसके बाद 1,50,648 और 1,34,638 मामलों के साथ क्रमश: फ्रांस और जर्मनी इस सूची में शामिल हैं. वैश्विक सबसे अधिक मौतों के मामलों में 25,085 मृत्यु के साथ इटली दूसरे, 21,717 मृत्यु के साथ स्पेन तीसरे, 21,340 के साथ फ्रांस चौथे और 18,100 मौतों के साथ ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 2248 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित है, जिनमें से 724 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 48 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 143 पहुंच गई है. 46 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 2 की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अबतक 2407 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 179 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 103 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पूरे देश में इस मामले में अब भी अव्वल बना हुआ है. यहां अबतक 5652 लोग वायरस से पीड़ित बताए गए हैं. 789 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अबतक 269 की मौत हुई है. राजस्थान में यह आंकड़ा अबतक 1890 पहुंच गया है, जिनमें से 230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अकेले राजस्थान में 27 की मौत हो गई है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. सोनिया गांधी ने कहा कि पीपीई और टेस्टिंग को लेकर कांग्रेस के सुझावों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. मध्य प्रदेश के इंदौर में पीड़ितों की संख्या 945 हो गई है. जिले में अब तक 53 की मौत हुई है. राजधानी भोपाल में 303 पॉजिटिव केस मिले हैं और अबतक 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, उज्जैन 62 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और अबतक 8 लोगों की मौत हुई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम -11 के साथ बैठक शुरू यूपी-तबलीगी जमातियों के लिए प्रदेश में 34 अस्थाई जेलों का इंतजाम,अब तक प्रदेश भर में 288 तबलीगी और विदेशी रखे गए हैं. यूपी में अभी तक 1491 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 21 की मौत हुई है. 173 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1297 एक्टिव केस हैं. अभी तक यूपी के 55 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 55 में से 11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. यूपी में आगरा 327, लखनऊ 185, गौतमबुद्ध नगर 103, सहारनपुर 98, मुरादाबाद 94, कानपुर 91, मेरठ 85, फिरोजाबाद 65, गाजियाबाद 50 और रायबरेली 43 मरीजों की पहचान हुई है. राजस्थान में आज अबतक 47 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1935 हो गई है. यहां पर अबतक 27 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 यूपी के अलीगढ़ में जेएन मेडीकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉक्टर की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जेएन मेडिकल कॉलेज की सर्जरी डॉक्टर की कोरोना की जांच कराई गई जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अलीगढ़ में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 हो चुकी है और एक की मौत हुई है. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है. साथ ही अबतक 681 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 स्पेन का रहने वाला 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित जमाती LNJP अस्पताल से फरार हो गया है. उसे निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकालकर यहां भर्ती कराया गया था. आईपी एस्टेट थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मेडिसिन विभाग के डॉ. सत्यजीत ने बताया कि यह स्पेनिश नागरिक मार्च के अंतिम सप्ताह से एलएनजेपी अस्पताल के मेडिसिन वार्ड नंबर-31 में था. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसका इलाज जारी था. 17 अप्रैल की सुबह अचानक यह वार्ड से चुपचाप गायब हो गया. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 23, 2020

- ANI (@ANI) April 23, 2020

- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
- ANI (@ANI) April 23, 2020 राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा देने का फैसला किया है: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर - ANI (@ANI) April 23, 2020 राजस्थान में आज अबतक 49 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1937 हो गई है. यहां पर अबतक 27 मरीजों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 आंध्र प्रदेश में 80 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 893 हो गई है. यहां पर अबतक 27 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 उज्जैन बना हॉट स्पॉट. सुबह 9 मरीजों के बाद कोरोना के 22 और पॉजिटिव मरीज मिले. सुबह से अभी तक एक ही दिन में 31 मरीज मिले.अब तक कुल मरीज 84. उज्जैन के रहने वाले रतलाम में 3 और इंदौर के 1 मरीज की गिनती इसमें नहीं की गयी है. हरियाणा में 24 विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों को मिलाकर #COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। जिसमें से 162 मरीज ठीक हो चुके हैं, 105 का इलाज जारी है जबकि संक्रमण के कारण तीन लोगों की जान चली गई: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग बिहार में 4 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 147 हो गई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद के शामली के पास कांधला के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम रेड के लिए पहुंची है. थोड़ी देर में रेड शुरू होगी. टीम अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट में है. कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव के 16 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 443 हो गई है और अबतक यहां पर 17 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 भारत ने हाल में नेपाल को लगभग 23 टन जरूरी दवाई भेजी है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत और नेपाल के बीच का संबंध बेहद खास है. यह संबंध ना केवल मजबूत हैं बल्कि इसकी जड़ें काफी गहरी हैं. भारत इस आपदा की घड़ी में नेपाल के साथ खड़ा है.' India stands in solidarity with people and the Government of Nepal to fight COVID-19 pandemic.@kpsharmaoli https://t.co/jQ6hYgkKfY - Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2020 कोरोनावायरस महामारी से ग्रसित लोगों का वैश्विक आंकड़ा एक लाख 83 हजार मौतों से अधिक के साथ 26 लाख के पार हो गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा कर कहा कि दुनियाभर में गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,83,336 मौतों के साथ 26,27,630 थी. अमेरिका 46,688 मौतों सहित कुल 8,41,556 मामलों के साथ कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद संक्रमण से ग्रसित सबसे अधिक मामलों वाले देशों में 2,08,389 के साथ स्पेन, 1,87,327 के साथ इटली का स्थान है. इसके बाद 1,50,648 और 1,34,638 मामलों के साथ क्रमश: फ्रांस और जर्मनी इस सूची में शामिल हैं. वैश्विक सबसे अधिक मौतों के मामलों में 25,085 मृत्यु के साथ इटली दूसरे, 21,717 मृत्यु के साथ स्पेन तीसरे, 21,340 के साथ फ्रांस चौथे और 18,100 मौतों के साथ ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 2248 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित है, जिनमें से 724 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 48 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 143 पहुंच गई है. 46 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 2 की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अबतक 2407 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 179 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 103 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पूरे देश में इस मामले में अब भी अव्वल बना हुआ है. यहां अबतक 5652 लोग वायरस से पीड़ित बताए गए हैं. 789 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अबतक 269 की मौत हुई है. राजस्थान में यह आंकड़ा अबतक 1890 पहुंच गया है, जिनमें से 230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अकेले राजस्थान में 27 की मौत हो गई है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. सोनिया गांधी ने कहा कि पीपीई और टेस्टिंग को लेकर कांग्रेस के सुझावों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. मध्य प्रदेश के इंदौर में पीड़ितों की संख्या 945 हो गई है. जिले में अब तक 53 की मौत हुई है. राजधानी भोपाल में 303 पॉजिटिव केस मिले हैं और अबतक 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, उज्जैन 62 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और अबतक 8 लोगों की मौत हुई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम -11 के साथ बैठक शुरू यूपी-तबलीगी जमातियों के लिए प्रदेश में 34 अस्थाई जेलों का इंतजाम,अब तक प्रदेश भर में 288 तबलीगी और विदेशी रखे गए हैं. यूपी में अभी तक 1491 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 21 की मौत हुई है. 173 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1297 एक्टिव केस हैं. अभी तक यूपी के 55 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 55 में से 11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. यूपी में आगरा 327, लखनऊ 185, गौतमबुद्ध नगर 103, सहारनपुर 98, मुरादाबाद 94, कानपुर 91, मेरठ 85, फिरोजाबाद 65, गाजियाबाद 50 और रायबरेली 43 मरीजों की पहचान हुई है. राजस्थान में आज अबतक 47 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1935 हो गई है. यहां पर अबतक 27 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 यूपी के अलीगढ़ में जेएन मेडीकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉक्टर की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जेएन मेडिकल कॉलेज की सर्जरी डॉक्टर की कोरोना की जांच कराई गई जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अलीगढ़ में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 हो चुकी है और एक की मौत हुई है. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है. साथ ही अबतक 681 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 स्पेन का रहने वाला 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित जमाती LNJP अस्पताल से फरार हो गया है. उसे निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकालकर यहां भर्ती कराया गया था. आईपी एस्टेट थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मेडिसिन विभाग के डॉ. सत्यजीत ने बताया कि यह स्पेनिश नागरिक मार्च के अंतिम सप्ताह से एलएनजेपी अस्पताल के मेडिसिन वार्ड नंबर-31 में था. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसका इलाज जारी था. 17 अप्रैल की सुबह अचानक यह वार्ड से चुपचाप गायब हो गया. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 23, 2020
- ANI (@ANI) April 23, 2020 राजस्थान में आज अबतक 49 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1937 हो गई है. यहां पर अबतक 27 मरीजों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 आंध्र प्रदेश में 80 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 893 हो गई है. यहां पर अबतक 27 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 उज्जैन बना हॉट स्पॉट. सुबह 9 मरीजों के बाद कोरोना के 22 और पॉजिटिव मरीज मिले. सुबह से अभी तक एक ही दिन में 31 मरीज मिले.अब तक कुल मरीज 84. उज्जैन के रहने वाले रतलाम में 3 और इंदौर के 1 मरीज की गिनती इसमें नहीं की गयी है. हरियाणा में 24 विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों को मिलाकर #COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। जिसमें से 162 मरीज ठीक हो चुके हैं, 105 का इलाज जारी है जबकि संक्रमण के कारण तीन लोगों की जान चली गई: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग बिहार में 4 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 147 हो गई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद के शामली के पास कांधला के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम रेड के लिए पहुंची है. थोड़ी देर में रेड शुरू होगी. टीम अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट में है. कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव के 16 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 443 हो गई है और अबतक यहां पर 17 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 भारत ने हाल में नेपाल को लगभग 23 टन जरूरी दवाई भेजी है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत और नेपाल के बीच का संबंध बेहद खास है. यह संबंध ना केवल मजबूत हैं बल्कि इसकी जड़ें काफी गहरी हैं. भारत इस आपदा की घड़ी में नेपाल के साथ खड़ा है.' India stands in solidarity with people and the Government of Nepal to fight COVID-19 pandemic.@kpsharmaoli https://t.co/jQ6hYgkKfY - Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2020 कोरोनावायरस महामारी से ग्रसित लोगों का वैश्विक आंकड़ा एक लाख 83 हजार मौतों से अधिक के साथ 26 लाख के पार हो गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा कर कहा कि दुनियाभर में गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,83,336 मौतों के साथ 26,27,630 थी. अमेरिका 46,688 मौतों सहित कुल 8,41,556 मामलों के साथ कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद संक्रमण से ग्रसित सबसे अधिक मामलों वाले देशों में 2,08,389 के साथ स्पेन, 1,87,327 के साथ इटली का स्थान है. इसके बाद 1,50,648 और 1,34,638 मामलों के साथ क्रमश: फ्रांस और जर्मनी इस सूची में शामिल हैं. वैश्विक सबसे अधिक मौतों के मामलों में 25,085 मृत्यु के साथ इटली दूसरे, 21,717 मृत्यु के साथ स्पेन तीसरे, 21,340 के साथ फ्रांस चौथे और 18,100 मौतों के साथ ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 2248 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित है, जिनमें से 724 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 48 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 143 पहुंच गई है. 46 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 2 की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अबतक 2407 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 179 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 103 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पूरे देश में इस मामले में अब भी अव्वल बना हुआ है. यहां अबतक 5652 लोग वायरस से पीड़ित बताए गए हैं. 789 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अबतक 269 की मौत हुई है. राजस्थान में यह आंकड़ा अबतक 1890 पहुंच गया है, जिनमें से 230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अकेले राजस्थान में 27 की मौत हो गई है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. सोनिया गांधी ने कहा कि पीपीई और टेस्टिंग को लेकर कांग्रेस के सुझावों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. मध्य प्रदेश के इंदौर में पीड़ितों की संख्या 945 हो गई है. जिले में अब तक 53 की मौत हुई है. राजधानी भोपाल में 303 पॉजिटिव केस मिले हैं और अबतक 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, उज्जैन 62 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और अबतक 8 लोगों की मौत हुई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम -11 के साथ बैठक शुरू यूपी-तबलीगी जमातियों के लिए प्रदेश में 34 अस्थाई जेलों का इंतजाम,अब तक प्रदेश भर में 288 तबलीगी और विदेशी रखे गए हैं. यूपी में अभी तक 1491 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 21 की मौत हुई है. 173 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1297 एक्टिव केस हैं. अभी तक यूपी के 55 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 55 में से 11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. यूपी में आगरा 327, लखनऊ 185, गौतमबुद्ध नगर 103, सहारनपुर 98, मुरादाबाद 94, कानपुर 91, मेरठ 85, फिरोजाबाद 65, गाजियाबाद 50 और रायबरेली 43 मरीजों की पहचान हुई है. राजस्थान में आज अबतक 47 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1935 हो गई है. यहां पर अबतक 27 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 यूपी के अलीगढ़ में जेएन मेडीकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉक्टर की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जेएन मेडिकल कॉलेज की सर्जरी डॉक्टर की कोरोना की जांच कराई गई जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अलीगढ़ में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 हो चुकी है और एक की मौत हुई है. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है. साथ ही अबतक 681 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 स्पेन का रहने वाला 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित जमाती LNJP अस्पताल से फरार हो गया है. उसे निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकालकर यहां भर्ती कराया गया था. आईपी एस्टेट थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मेडिसिन विभाग के डॉ. सत्यजीत ने बताया कि यह स्पेनिश नागरिक मार्च के अंतिम सप्ताह से एलएनजेपी अस्पताल के मेडिसिन वार्ड नंबर-31 में था. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसका इलाज जारी था. 17 अप्रैल की सुबह अचानक यह वार्ड से चुपचाप गायब हो गया. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 23, 2020
- ANI (@ANI) April 23, 2020 आंध्र प्रदेश में 80 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 893 हो गई है. यहां पर अबतक 27 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 उज्जैन बना हॉट स्पॉट. सुबह 9 मरीजों के बाद कोरोना के 22 और पॉजिटिव मरीज मिले. सुबह से अभी तक एक ही दिन में 31 मरीज मिले.अब तक कुल मरीज 84. उज्जैन के रहने वाले रतलाम में 3 और इंदौर के 1 मरीज की गिनती इसमें नहीं की गयी है. हरियाणा में 24 विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों को मिलाकर #COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। जिसमें से 162 मरीज ठीक हो चुके हैं, 105 का इलाज जारी है जबकि संक्रमण के कारण तीन लोगों की जान चली गई: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग बिहार में 4 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 147 हो गई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद के शामली के पास कांधला के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम रेड के लिए पहुंची है. थोड़ी देर में रेड शुरू होगी. टीम अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट में है. कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव के 16 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 443 हो गई है और अबतक यहां पर 17 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 भारत ने हाल में नेपाल को लगभग 23 टन जरूरी दवाई भेजी है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत और नेपाल के बीच का संबंध बेहद खास है. यह संबंध ना केवल मजबूत हैं बल्कि इसकी जड़ें काफी गहरी हैं. भारत इस आपदा की घड़ी में नेपाल के साथ खड़ा है.' India stands in solidarity with people and the Government of Nepal to fight COVID-19 pandemic.@kpsharmaoli https://t.co/jQ6hYgkKfY - Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2020 कोरोनावायरस महामारी से ग्रसित लोगों का वैश्विक आंकड़ा एक लाख 83 हजार मौतों से अधिक के साथ 26 लाख के पार हो गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा कर कहा कि दुनियाभर में गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,83,336 मौतों के साथ 26,27,630 थी. अमेरिका 46,688 मौतों सहित कुल 8,41,556 मामलों के साथ कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद संक्रमण से ग्रसित सबसे अधिक मामलों वाले देशों में 2,08,389 के साथ स्पेन, 1,87,327 के साथ इटली का स्थान है. इसके बाद 1,50,648 और 1,34,638 मामलों के साथ क्रमश: फ्रांस और जर्मनी इस सूची में शामिल हैं. वैश्विक सबसे अधिक मौतों के मामलों में 25,085 मृत्यु के साथ इटली दूसरे, 21,717 मृत्यु के साथ स्पेन तीसरे, 21,340 के साथ फ्रांस चौथे और 18,100 मौतों के साथ ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 2248 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित है, जिनमें से 724 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 48 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 143 पहुंच गई है. 46 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 2 की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अबतक 2407 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 179 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 103 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पूरे देश में इस मामले में अब भी अव्वल बना हुआ है. यहां अबतक 5652 लोग वायरस से पीड़ित बताए गए हैं. 789 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अबतक 269 की मौत हुई है. राजस्थान में यह आंकड़ा अबतक 1890 पहुंच गया है, जिनमें से 230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अकेले राजस्थान में 27 की मौत हो गई है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. सोनिया गांधी ने कहा कि पीपीई और टेस्टिंग को लेकर कांग्रेस के सुझावों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. मध्य प्रदेश के इंदौर में पीड़ितों की संख्या 945 हो गई है. जिले में अब तक 53 की मौत हुई है. राजधानी भोपाल में 303 पॉजिटिव केस मिले हैं और अबतक 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, उज्जैन 62 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और अबतक 8 लोगों की मौत हुई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम -11 के साथ बैठक शुरू यूपी-तबलीगी जमातियों के लिए प्रदेश में 34 अस्थाई जेलों का इंतजाम,अब तक प्रदेश भर में 288 तबलीगी और विदेशी रखे गए हैं. यूपी में अभी तक 1491 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 21 की मौत हुई है. 173 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1297 एक्टिव केस हैं. अभी तक यूपी के 55 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 55 में से 11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. यूपी में आगरा 327, लखनऊ 185, गौतमबुद्ध नगर 103, सहारनपुर 98, मुरादाबाद 94, कानपुर 91, मेरठ 85, फिरोजाबाद 65, गाजियाबाद 50 और रायबरेली 43 मरीजों की पहचान हुई है. राजस्थान में आज अबतक 47 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1935 हो गई है. यहां पर अबतक 27 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 यूपी के अलीगढ़ में जेएन मेडीकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉक्टर की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जेएन मेडिकल कॉलेज की सर्जरी डॉक्टर की कोरोना की जांच कराई गई जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अलीगढ़ में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 हो चुकी है और एक की मौत हुई है. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है. साथ ही अबतक 681 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 स्पेन का रहने वाला 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित जमाती LNJP अस्पताल से फरार हो गया है. उसे निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकालकर यहां भर्ती कराया गया था. आईपी एस्टेट थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मेडिसिन विभाग के डॉ. सत्यजीत ने बताया कि यह स्पेनिश नागरिक मार्च के अंतिम सप्ताह से एलएनजेपी अस्पताल के मेडिसिन वार्ड नंबर-31 में था. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसका इलाज जारी था. 17 अप्रैल की सुबह अचानक यह वार्ड से चुपचाप गायब हो गया. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 23, 2020
- ANI (@ANI) April 23, 2020 उज्जैन बना हॉट स्पॉट. सुबह 9 मरीजों के बाद कोरोना के 22 और पॉजिटिव मरीज मिले. सुबह से अभी तक एक ही दिन में 31 मरीज मिले.अब तक कुल मरीज 84. उज्जैन के रहने वाले रतलाम में 3 और इंदौर के 1 मरीज की गिनती इसमें नहीं की गयी है. हरियाणा में 24 विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों को मिलाकर #COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। जिसमें से 162 मरीज ठीक हो चुके हैं, 105 का इलाज जारी है जबकि संक्रमण के कारण तीन लोगों की जान चली गई: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग बिहार में 4 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 147 हो गई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद के शामली के पास कांधला के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम रेड के लिए पहुंची है. थोड़ी देर में रेड शुरू होगी. टीम अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट में है. कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव के 16 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 443 हो गई है और अबतक यहां पर 17 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 भारत ने हाल में नेपाल को लगभग 23 टन जरूरी दवाई भेजी है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत और नेपाल के बीच का संबंध बेहद खास है. यह संबंध ना केवल मजबूत हैं बल्कि इसकी जड़ें काफी गहरी हैं. भारत इस आपदा की घड़ी में नेपाल के साथ खड़ा है.' India stands in solidarity with people and the Government of Nepal to fight COVID-19 pandemic.@kpsharmaoli https://t.co/jQ6hYgkKfY - Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2020 कोरोनावायरस महामारी से ग्रसित लोगों का वैश्विक आंकड़ा एक लाख 83 हजार मौतों से अधिक के साथ 26 लाख के पार हो गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा कर कहा कि दुनियाभर में गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,83,336 मौतों के साथ 26,27,630 थी. अमेरिका 46,688 मौतों सहित कुल 8,41,556 मामलों के साथ कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद संक्रमण से ग्रसित सबसे अधिक मामलों वाले देशों में 2,08,389 के साथ स्पेन, 1,87,327 के साथ इटली का स्थान है. इसके बाद 1,50,648 और 1,34,638 मामलों के साथ क्रमश: फ्रांस और जर्मनी इस सूची में शामिल हैं. वैश्विक सबसे अधिक मौतों के मामलों में 25,085 मृत्यु के साथ इटली दूसरे, 21,717 मृत्यु के साथ स्पेन तीसरे, 21,340 के साथ फ्रांस चौथे और 18,100 मौतों के साथ ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 2248 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित है, जिनमें से 724 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 48 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 143 पहुंच गई है. 46 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 2 की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अबतक 2407 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 179 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 103 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पूरे देश में इस मामले में अब भी अव्वल बना हुआ है. यहां अबतक 5652 लोग वायरस से पीड़ित बताए गए हैं. 789 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अबतक 269 की मौत हुई है. राजस्थान में यह आंकड़ा अबतक 1890 पहुंच गया है, जिनमें से 230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अकेले राजस्थान में 27 की मौत हो गई है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. सोनिया गांधी ने कहा कि पीपीई और टेस्टिंग को लेकर कांग्रेस के सुझावों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. मध्य प्रदेश के इंदौर में पीड़ितों की संख्या 945 हो गई है. जिले में अब तक 53 की मौत हुई है. राजधानी भोपाल में 303 पॉजिटिव केस मिले हैं और अबतक 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, उज्जैन 62 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और अबतक 8 लोगों की मौत हुई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम -11 के साथ बैठक शुरू यूपी-तबलीगी जमातियों के लिए प्रदेश में 34 अस्थाई जेलों का इंतजाम,अब तक प्रदेश भर में 288 तबलीगी और विदेशी रखे गए हैं. यूपी में अभी तक 1491 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 21 की मौत हुई है. 173 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1297 एक्टिव केस हैं. अभी तक यूपी के 55 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 55 में से 11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. यूपी में आगरा 327, लखनऊ 185, गौतमबुद्ध नगर 103, सहारनपुर 98, मुरादाबाद 94, कानपुर 91, मेरठ 85, फिरोजाबाद 65, गाजियाबाद 50 और रायबरेली 43 मरीजों की पहचान हुई है. राजस्थान में आज अबतक 47 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1935 हो गई है. यहां पर अबतक 27 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 यूपी के अलीगढ़ में जेएन मेडीकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉक्टर की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जेएन मेडिकल कॉलेज की सर्जरी डॉक्टर की कोरोना की जांच कराई गई जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अलीगढ़ में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 हो चुकी है और एक की मौत हुई है. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है. साथ ही अबतक 681 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 स्पेन का रहने वाला 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित जमाती LNJP अस्पताल से फरार हो गया है. उसे निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकालकर यहां भर्ती कराया गया था. आईपी एस्टेट थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मेडिसिन विभाग के डॉ. सत्यजीत ने बताया कि यह स्पेनिश नागरिक मार्च के अंतिम सप्ताह से एलएनजेपी अस्पताल के मेडिसिन वार्ड नंबर-31 में था. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसका इलाज जारी था. 17 अप्रैल की सुबह अचानक यह वार्ड से चुपचाप गायब हो गया. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 23, 2020
हरियाणा में 24 विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों को मिलाकर #COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। जिसमें से 162 मरीज ठीक हो चुके हैं, 105 का इलाज जारी है जबकि संक्रमण के कारण तीन लोगों की जान चली गई: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग

- ANI (@ANI) April 23, 2020

- ANI (@ANI) April 23, 2020

India stands in solidarity with people and the Government of Nepal to fight COVID-19 pandemic.@kpsharmaoli https://t.co/jQ6hYgkKfY
- Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2020
- ANI (@ANI) April 23, 2020 यूपी के अलीगढ़ में जेएन मेडीकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉक्टर की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जेएन मेडिकल कॉलेज की सर्जरी डॉक्टर की कोरोना की जांच कराई गई जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अलीगढ़ में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 हो चुकी है और एक की मौत हुई है. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है. साथ ही अबतक 681 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 23, 2020 स्पेन का रहने वाला 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित जमाती LNJP अस्पताल से फरार हो गया है. उसे निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकालकर यहां भर्ती कराया गया था. आईपी एस्टेट थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मेडिसिन विभाग के डॉ. सत्यजीत ने बताया कि यह स्पेनिश नागरिक मार्च के अंतिम सप्ताह से एलएनजेपी अस्पताल के मेडिसिन वार्ड नंबर-31 में था. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसका इलाज जारी था. 17 अप्रैल की सुबह अचानक यह वार्ड से चुपचाप गायब हो गया. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 23, 2020
- ANI (@ANI) April 23, 2020 स्पेन का रहने वाला 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित जमाती LNJP अस्पताल से फरार हो गया है. उसे निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकालकर यहां भर्ती कराया गया था. आईपी एस्टेट थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मेडिसिन विभाग के डॉ. सत्यजीत ने बताया कि यह स्पेनिश नागरिक मार्च के अंतिम सप्ताह से एलएनजेपी अस्पताल के मेडिसिन वार्ड नंबर-31 में था. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसका इलाज जारी था. 17 अप्रैल की सुबह अचानक यह वार्ड से चुपचाप गायब हो गया. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 23, 2020

अन्य समाचार