लंदन में रहने वाले सरोद वादक सौमिक दत्ता ने हाल ही में एक सिंगल रिलीज किया हैं. उन्होंने वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन के जवाब में अपना नया सिंगल 'टाइगर टाइगर' रिलीज किया है.
इसके बारें में सौमिक ने कहा, "जैव विविधता के गंभीर नुकसान के जवाब में 'टाइगर टाइगर' मेरे पिछले एपिसोड 'जंगल' का फिनाले है. मेरा संगीत ब्राजील, भारत, मलेशिया के वाद्ययंत्रों और संगीत शैलियों के संयोजन के साथ सरोद का उपयोग करता है - जहां जंगलों का खतरनाक स्तर पर सफाया हो रहा है. अमेजन क्षेत्र के ड्रम उत्तर पूर्वी भारत के ट्राइबल वुडविंड के साथ संयोजित होते हैं, तबला, सरोद और इलेक्ट्रॉनिक्स एक विरोधी सुर को जन्म देते हैं. "
बता दें की सौमिक का यह सिंगल सौमिक दत्ता आर्ट्स के माध्यम से पृथ्वी दिवस के अवसर पर रिलीज हुआ है और इसे हैशटैगआर्टिस्टफॉरदअर्थ-अर्थडे नेटवर्क द्वारा बनाया गया है ताकि संगीत के माध्यम से पर्यावरण के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता को बढ़ाया जा सके.
स्टार डिक वैन डाइक के साथ काम करने पर बोलीं अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप
महिलाओं पर अत्यधिक ध्यान देना नारीवाद नहीं हैं : एक्ट्रेस जमीला जमील
बूढ़ी कहे जाने पर नाराज नहीं होती हैं यह अभिनेत्री