शाहरुख बने सुजॉय घोष के खेवनहार, इस फिल्म को बनाने की अनुमति दिलाने में की मदद

घटना के बारे में सूत्रों का कहना है, 'सुजॉय घोष को नियमों के मुताबिक इस फिल्म को शुरू करने से पहले जयंतीलाल से अनुमति लेने की और एनओसी लेटर साइन करवाने की जरूरत तो थी ही। हाल ही में फिल्म 'बेबी' के किरदार शबाना पर भी फिल्म 'नाम शबाना' बनी थी लेकिन इन दोनों ही फिल्मों के निर्माता नीरज पांडे ही थे। इसलिए वहां किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ी। यहां सुजॉय घोष की सबसे ज्यादा मदद शाहरुख खान ने की। शाहरुख खान अपनी पिछली फिल्म 'जीरो' में जयंतीलाल के साथ काम कर चुके थे। इसलिए जयंतीलाल ने भी इस फिल्म ''बॉब बिस्वास' के लिए भी एनओसी देने में कोई आनाकानी नहीं की। और दोनों का काम अच्छे से हो गया।'बता दें कि फिल्म 'बॉब बिस्वास' को सुजॉय घोष की बेटी दिव्या अन्नपूर्णा घोष निर्देशित कर रही हैं जिसमें अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। मुंबई पुलिस ने फिल्मी अंदाज में लोगों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील, गली ब्वॉय का पोस्टर साझा कर लिखी ये बात

अन्य समाचार