कोरोना से बचने के लिए अजय देवगन को मिला एक बॉडीगॉर्ड, जानिए कौन है वो ?
नम्रता शर्मा - फिल्मी पर्दे पर गुंडों के छक्के छुड़ा देने वाले बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अब डेडली वायरस कोरोना (Covid 19)से बचने के लिए बॉडीगार्ड (Bodyguard) रख लिया है और इस बात की जानकारी अजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है । दरअसल, अजय कोरोना के प्रति सभी को जागरुक और सावधान करती सरकार की तरफ से तैयार की गई आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं और ऑडियंस तक आपको पहुंचाने के लिए अजय ने यह बॉडीगार्ड वाला फंडा अपनाया है ।
Dhanyawad @PMOIndia @narendramodi for creating a personal bodyguard for every Indian to fight COVID-19. #SetuMeraBodyguard hai aur aapka bhi.Download @SetuAarogya now! #IndiaFightsCoronahttps://t.co/fU7MfKfDwM pic.twitter.com/MHi7SMSTGD
इस वीडियो में अजय दो लुक्स में नजर आ रहे हैं । 1 मिनट 22 सेकंड के वीडियो में बॉडीगार्ड बने अजय देवगन सरकारी ऐप आरोग्य सेतु के फायदे गिनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सिंघम ने लिखा - धन्यवाद नरेन्द्र मोदी जी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए आपने ये बॉडीगॉर्ड बनाया। सेतु मेरा बॉडीगॉर्ड है और आपका भी।
आपको बता दें आरोग्य ऐप आपको कोरोना की पल-पल की जानकारी तो देती ही है, साथ ही अगर आप के आस पास कोई कोरोना से संक्रमित हैं ,तो इसका इशारा भी देती है।
अजय देवगन की इस वीडियो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी रिट्वीट किया और लिखा - सावधान रहिए, सुरक्षित रहिए ।
बहरहाल ,अजय का यह अंदाज ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो लॉक डाउन के बाद अजय कैथी (Kaithi) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे ।
इसके अलावा मैदान (Maidaan) और द बिग बुल (The Big Bull) में भी नजर आएंगे । माया नगरी के गासिप वाले गलियारों से खबरें आ रही हैं की साल 2018 में आई अजय देवगन स्टारर रेड(RAID) का सीक्वल बनने जा रहा है । फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने इस बात को कंफर्म किया है और बताया है कि फिल्म के सेकंड पार्ट को लेकर काम चल रहा है और लाक डाउन खुलने के बाद इसकी अनाउंसमेंट की जाएगी इतना ही नहीं फिल्म को एक मल्टी फिल्म फ्रेंचाइजी बनाया जाएगा।
Next Story