स्वीडेन के जाने-माने संगीतकार टिम बर्गलिंग का शुक्रवार को निधन हो गया। डीजे अवीचि के नाम से प्रसिद्ध टिम सिर्फ 28 वर्ष के थे। अवीचि की मृत्यु की समाचार उनकी पब्लिसिस्ट डायना बेरॉन ने दी।
बेरॉन ने कहा, 'बहुत दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि टिम बर्गलिंग, जिन्हें उनके प्रशंसक डीजे अवीचि के नाम से जानते हैं, अब हमारे बीच नहीं रहे. वह शुक्रवार दोपहर ओमान के मस्कट में मृत पाए गए. वैसे इस दुखद समाचार को सुनने के बाद उनका परिवार सदमे में है. हम रिक्वेस्ट करते हैं कि सब उनकी निजता का सम्मान करें.' डायना ने अपने बयान में मृत्यु किस वजह से हुई इसकी जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि 8 सितम्बर 1989 को बर्गलिंग के स्टॉकहोम में जन्मे अवीचि ने बहुत ही कम आयु एक अलग मुकाम हासिल किया था। उनका पहला सिंगल वर्ष 2007 में आया था। इस वक्त अवीचि अपनी टीनएज में ही थे। अवीचि को दो एमटीवी म्यूजिक अवॉर्ड के अतिरिक्त दो बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड व दो ग्रैमी नॉमिनेशन मिल चुके हैं. हाल ही में उनके एलबम को बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिम शराब ज्यादा पीते थे। इसकी वजह से वर्ष 2014 में वह बीमार भी पड़ गए थे। इस बीच उन्होंने टूर न करके ज्यादातर कार्य अपने स्टूडियो से किया। अवीचि के हिट गानों में ले7एल्स, वेक मी अप, द डेज व यू मेक मी शामिल है।
पिछले वर्ष अवीचि ने अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर एक स्टेटमेंट डाला था, 'हम सभी अपने ज़िंदगी में व अपने करियर में कभी न कभी ऐसे प्वाइंट पर पहुंचते हैं, जहां समझ पाते हैं कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है। मेरे लिए म्यूजिक को क्रिएट करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। ये वो वस्तु है जिसके लिए मैं जीता हूं। मुझे लगता है कि मैं संगीत के लिए ही पैदा हुआ हूं। '