पर्यटन मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन हटाए जाने के बाद भी राज्य सरकार को किसी भी पर्यटक को आने की तबतक अनुमति नहीं देनी चाहिए जबतक कि उनके कोरोना संक्रमण मुक्त होने की घोषणा न कर दी जाए। वैश्विक स्तर पर हालात सामान्य होने तक उन्होंने अगले दो साल के लिए यह प्रक्रिया जारी रहने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि गोवा में हर साल करीब 80 लाख पर्यटक आते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर हालात जबतक सामान्य नहीं हो जाते तबतक राज्य की सीमाओं को सील रखा जाएगा।