राम, सीता और रावण के रोल में बॉलीवुड के इन सितारों को देखना चाहते हैं टीवी के 'लक्ष्मण', जानें कौन हैं ये

'रामायण' के दोबारा प्रसारण शुरू होने से दर्शकों के बीच इन सीरियल्स के सितारे फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये सितारे भी अपनी पॉपुलैरिटी को भुनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे। टीवी पर राम के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो किन सितारों को राम, सीता, रावण और हनुमान के रोल में देखना चाहते हैं।

'रामायण' में सुनील लहरी को लक्ष्मण के रूप में फैंस का बहुत प्यार मिला। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने बताया कि अगर बॉलीवुड सितारे रामायण करते हैं तो कौन से किरदार में कौन फिट हो सकता है। सुनील का कहना है कि 'अगर कोई भी सिनेमाजगत से जुड़ा सितारा इसे करता है तो उसके लिए सबसे जरूरी है कि वो अपनी स्टार वाली छवि को तोड़े। अगर ऐसा नहीं हुआ तो दर्शक उससे जुड़ नहीं सकेंगे।'
सुनील ने इंटरव्यू में कहा- 'रामानंद सागर की रामायण में सभी नए कलाकार थे। कोई ज्यादा लोकप्रिय नहीं था। इसीलिए जब लोगों ने हमें देखा तो वो किरदारों से आसानी से जुड़ पाए।' सुनील ने कहा कि 'राम का किरदार अजय देवगन अच्छे से कर सकते हैं। उनके चेहरे पर ठहराव है जो इस रोल की मांग हैं।' वहीं लक्ष्मण के रोल के लिए ऋतिक रोशन का नाम लिया।
जब सुनील से रावण और हनुमान कौन कर सकता है पूछा गया तो उन्होंने किसी का भी नाम लेने से मना कर दिया। अभिनेता ने कहा- 'रावण के किरदार के लिए अरविंद त्रिवेदी के अलावा अमरीश पुरी कर सकते थे लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। सीता माता के रोल के लिए पहले तो सुनील के जहन में कोई नाम नहीं आया लेकिन बाद में उन्होंने इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट का नाम लिया।'
सुनील लहरी से पहले सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिलखिया ने राम, सीता और रावण का किरदार बॉलीवुड में कौन निभा सकता है इसके बारे में बताया था। दीपिका ने एक इंटरव्यू में राम के लिए ऋतिक रोशन, सीता के लिए आलिया भट्ट और रावण के लिए अजय देवगन का नाम लिया था।

अन्य समाचार