Corona को लेकर WHO की चेतावनी- कोई गलती ना करें, लंबे समय तक हमारे साथ रहेगा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) मानव समुदाय के साथ लंबे वक्त तक रहने वाला है. WHO ने बताया है कि अफ्रीका, सेंट्रल व दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में महामारी की शुरुआत में खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं.

देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
'दोबारा दिख रहे कोरोना के मामले'
WHO के महानिदेशक टेड्रोस ए. गेब्रेयेसस ने बताया, "कई देशों में महामारी (Pandemic) अभी शुरुआती चरणों में है और वहीं जहां महामारी की शुरुआत हुई थी वहां दोबारा मामले दिखने लगे हैं. हमें बहुत आगे जाना है और यह सुनिश्चित करें कि कोई गलती न हो. यह वायरस हमारे साथ लंबे वक्त तक रहेगा."
WHO ने साफ शब्दों में सभी देशों को ये चेतावनी दी कि जरा सी एक चूक या जल्दबाजी या लापरवाही भारी पड़ सकती है. क्योंकि कोरोनावायरस ने वापस उस जगह पर भी सिर उठाना शुरू कर दिया है जहां से उसकी शुरुआत हुई थी. फिर उसके खात्मे का दावा भी किया गया था.
'ट्रैवल को खोलने में जल्दबाजी न करें'
वहीं, WHO के शीर्ष आपात विशेषज्ञ डॉ. माइक रायन ने कहा है कि वैश्विक ट्रैवल को खोलने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका ध्यानपूर्वक रिस्क मैनेजमेंट करना होगा.
WHO ने इससे पहले चेतावनी दी थी कि कोरोनावायरस से दुनिया में इससे भी बुरा वक्त आने वाला है. WHO के निदेशक टेड्रोस ने कोरोनावायरस के संक्रमण की तुलना 1918 के स्पेनिश फ्लू से की थी जिसमें एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
बता दें कि कोरोनावायरस महामारी से अबतक दुनियाभर में 1.84 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 26 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में इस बीमारी ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. अमेरिका में 8.5 लाख लोग इससे पीड़ित हो गए हैं और 47000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytyKr5LBC2X_o(){var p = new YT.Player("div_yKr5LBC2X_o", {height: document.getElementById("div_yKr5LBC2X_o").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_yKr5LBC2X_o").offsetWidth,videoId: "yKr5LBC2X_o"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytyKr5LBC2X_o");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}

अन्य समाचार