B'day Spl: जानिए कौन सी बात मनोज बाजपेयी के लिए बन गई थी आत्महत्या का कारण, और फिर...

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स मौजूद हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपने अलग अंदाज से भी दर्शकों कोे अपना दीवाना बनाया है। उन्हीं में से एक स्टार हैं मनोज बाजपेयी। बता दें कि आज मनोज बाजपेयी अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो आइए आज आपको बताएं उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्सों के बारे में खास।

जन्म और पढ़ाई ...
चोटी के कलाकार मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के नरकटियागंज में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई राजा हाईस्कूल, बेतिया जिले से की थी। इसके बाद वह सत्यवती कॉलेज गए, फिर स्नातक की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज आ गए।

I’d like you guys to meet Dr. Mrityunjoy Mukherjee. A doctor, a husband, and a murderer? Very happy to share that the trailer will be out at 12 PM on @netflix_in on 17 April. Mrs. Serial Killer premieres May 1.
A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj) on Apr 16, 2020 at 2:58am PDT

इस कारण करना चाहते थे आत्महत्या ...
4 बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से खारिज कर दिए जाने के बाद बाद वो आत्महत्या करना चाहते थे तभी उन्हें रघुवीर यादव ने बैरी जॉन की एक्टिंग वर्कशॉप करने की सुझाव दिया।
इस अभिनेत्री संग रचाई शादी ...
मनोज बाजपेयी की पत्नी का नाम नेहा बाजपेयी है। नेहा भी मनोज की तरह ही बॉलीवुड से ताल्लुक रखती हैं। नेहा का असली नाम शबाना रजा है। बॉलीवुड फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। नेहा ने अपना डेब्यू बॉबी देओल की फिल्म 'करीब' से किया था। फिलहाल नेहा बाजपेयी फिल्मी लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं।
संघर्ष के दौरान हुआ था कुछ ऐसा ...
अपने संघर्ष के दौरान मनोज ने दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पायी। कहा जाता है कि मनोज और उनकी पहली पत्नी 2 महीने में ही अलग हो गए थे। उनके अलग होने की वजह मनोज का स्ट्रगलिंग टाइम माना जाता है। नेहा और मनोज वाजपेयी की पहली मुलाकात फिल्म 'करीब' के रिलीज के बाद हुई थी। नेहा की फिल्म 'करीब' और मनोज की फिल्म 'सत्या' एक साथ ही रिलीज हुई थी।

Ready to get inside the auditorium for the @asiapacificscreenawards ceremony.no nervousness just joy to be here.night of celebration. @ridhamjanve @santoshjuvekar @ipalawat @sandiip_kapur #awards #celebration #bhonsle #bhonsledairies #devashishmakhija
A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj) on Nov 20, 2019 at 11:27pm PST

इस धारावाहिक में कर चुके हैं काम ...
मनोज बाजपेयी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'स्वाभिमान' से की। उन्हें फिल्मों में सबसे पहले मौका दिया शेखर कपूर ने। साल 1994 में शेखर कपूर की फिल्म 'बैंडिट क्वीन' से फिल्मी करियर की शुरुआत की लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 1998 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' से।
इन फिल्मों के लिए जीत चुके हैं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड...
जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म 'सत्या' और 'शूल' के लिए मनोज बाजपेयी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है। जबकि फिल्म 'पिंजर' में शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (स्पेशल ज्यूरी) मिला। वह किरदार को ज्यादा से ज्यादा रियल बनाने के लिए उसे असल जिंदगी में जीने की कोशिश करते हैं। 'सत्या', 'शूल', 'स्पेशल 26', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'राजनीति' जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार काम किया, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।

अन्य समाचार