हैदराबाद (Hyderabad) के मीरपेट पुलिस स्टेशन इलाके में स्थित अलमासगुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. कमरे में एक सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है, जिसमें लिखा गया है कि उनकी आर्थिक स्थित खराब होने की वजह से वे आत्महत्या कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, अल्मासगुड़ा में स्थित एक अपार्टमेंट की एक मंजिल पर रह रहे हरीश के घर के दरवाजे पर एक नोट चिपका हुआ था, जिसमें लिखा हुआ था, 'कृपया दरवाजा मत खोलिए'. इस पर आस-पड़ोस के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही मीरपेट पुलिस उनके घर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई. अंदर जाते ही पुलिस को चार लाशें पड़ी मिलीं. पुलिस ने बताया कि घर में चारों मृत पाए गए हैं. मृतकों की पहचान तेलंगाना (Telangana) के विकाराबाद के निवासी स्वर्णा बाई (60), बेटी स्वप्ना (28), दो बेटे- हरीश (30) और गिरीश (25) के तौर पर हुई है.
पुलिस मामले की और सुसाइड नोट की जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि आर्थिक तंगी की वजह से ही परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है. उधार चुकाने में असमर्थ होने की भी संभावना जताई जा रही है. हालांकि, आत्महत्या के असली कारणों का पता लगना अभी बाकी है. पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पुलिस ने उनके रिश्तेदारों को सूचना दे दी है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे