बक्सर : प्रखंड के डीलरों द्वारा सही मात्रा में अनाज नहीं देना महंगा पड़ गया। अनाज चोरी के आरोप में मानिकपुर के डीलर विजेन्द्र कुमार राम और सुजातपुर के दुकानदार श्रीनिवास राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज अनाज को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड आपूíत पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मिली शिकायत के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण सिंह के साथ दुकानों का जांच की गई।
इसी आलोक में मंगलवार को मानिकपुर और सुजातपुर गांव में पहुंचकर ग्रामीण उपभोक्ताओं से पूछताछ की गई। जिसमें डीलर की गलती उजागर होने के बाद दोनों दुकानों की अनुज्ञप्ति को रद कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि डीलरों द्वारा कभी भी निर्धारित मात्रा में अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है। विरोध करने पर डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं के खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी जाती हैं। इसको लेकर की गयी कार्रवाई के दौरान सभी तथ्य सही पाये गये। इसके बाद दोनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई।
जिले में बिला लक्षण वाले पॉजिटीव केस मिलने से हड़कंप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस