सपने में किसी की मौत की खबर सुनना इसका मतलब क्या है ?

23 Apr, 2020 09:03 AM | R Kumar 14509

सपने में किसी की मौत की खबर सुनना :

सपने में मौत की खबर सुनाइए तो अशुभ संकेत देने वाला सपना है , सपना अगर आपको आया है तो इसका मतलब यही है कि आपके मोहल्ले में या आपके परिवार में कोई ऐसा शख्स है, जिसका ऊपर जाने का टाइम आ गया है, या वह व्यक्ति भगवान के पास चला गया है, और उसकी खबर आपको मिलने वाली है | ऐसा सपना अगर आपको आया है तो डरिए मत और ना ही चिंतित हो | क्योंकि जो नीचे आया है उसको एक न एक दिन ऊपर जाना ही है | क्योंकि मृत्यु अटल है |
सपने में किसी की मौत देखना :
सपने में किसी की मौत देखना यह भी एक अशुभ फल होता है, क्योंकि आने वाले भविष्य में आप असलियत में किसी व्यक्ति की मौत देखने वाले हो यह इसका संकेत होता है | तो ऐसा जिम्मेदारी से भरा और दुख से भरा हुआ करते हुए पूरा करने के लिए आप सजग रहे |
सपने में अपनी मौत देखना :
सपने में अगर आपने खुद की मौत देखी है, तो इसका मतलब यह है, कि आपसे अनजाने में कोई बहुत गलत काम हो चुका है, जिसका अंजाम बहुत बुरा होने वाला है यह शुभ संकेत होता है |
सपने में एक्सीडेंट से मौत होते हुए देखना :
सपने में एक्सीडेंट से मौत होते हुए देखना है, यह भी एक दुर्घटना से होने वाली मौत को सूचित करने वाला सपना होता है | इसमें आप कौन सावधानी बरतनी पड़ेगी क्योंकि आपके आने वाले भविष्य में आप का एक्सीडेंट होने वाला है,यही इसका संकेत होता है, या कोई ऐसी दुर्घटना होगी जिसका असर सीधा आपके शरीर पर होगा जिससे आप या तो अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं या फिर मृत्यु आ सकती है | तो इसके लिए हमेशा सावधान जिससे आप बच सकते हैं |
सपने में मौत से बचना :
दोस्तों सपने में मौत से बचना यह एक आप को सावधान करने के लिए आया हुआ सपना है | इसका मतलब यह है,कि आप किसी भारी दुर्घटना से बाल-बाल बचे हैं, या आने वाले जिंदगी में आपके साथ कुछ दुर्घटना हो सकती है | और आप उसमें से बाल-बाल बचने वाले हैं, तो उसके लिए सावधान रहना आपको जरूरी है, और आपने अपने इष्ट देव की सेवा करना जरूरी है जिससे यह सारी दुर्घटना टल सकती है |

अन्य समाचार