इन तीन फिल्मो को बनाकर बर्बाद हो गए थे बॉलीवुड की यह निर्माता नंबर 1 तो कभी उभर ही नहीं पाए।
आज इस आर्टिकल में है आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको बनाकर उन फिल्मों के निर्माता बर्बाद हो गए।
1 मेरा नाम जोखर - राज कपूर स्पेशल को राज कपूर ने निर्मित किया राज कपूर एक ऐसे इंसान थे जो कि फिल्मों पर सब कुछ लगा दे देते इसीलिए आज तक उनका घर भी नहीं था उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना सारा पैसा लगा दिया था और लोगों से उधार पैसा भी लिया था बदकिस्मती से यह फिल्म नहीं चल पाई थी वह बर्बाद हो गए थे लेकिन इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म बी इतनी हिट हुई की उन्हें इस संकट से उबार गयी थी ।
2 रूप की रानी चोरों का राजा - 80 के दशक में बनी इस फिल्म को बोनी कपूर में निर्मित किया है यह फिल्म आप लोगों को बता दें की यह फिल्म पहले शेखर कपूर निर्देशित करने वाले थे | लेकिन बाद में इस फिल्म को सतीश कौशिक ने निर्देशित किया और यह फिल्म 1993 में जाकर रिलीज़ हो पायी थी।
उस जमाने में यह फिल्म 9 करोड रुपए की लागत से बनी थी जो कि बहुत ही ज्यादा थे और यह फिल्म बूरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।
3 जानी दुश्मन एक अनोखी प्रेम कहानी - राजकुमार को ही द्वारा निर्देशित फिल्म जानी दुश्मन एक अनोखी प्रेम कहानी बॉलीवुड के बहुत सारे अभिनेताओं के साथ बनाई थी इस फिल्म में उनका मकसद था कि उनके बेटे अरमान कोहली को फिल्मों में अच्छी खासी पहचान मिल जाए लेकिन यह फ़िल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई।