पीएम मोदी के मुरीद हुए Bill Gates, खत में लिखा- Coronavirus से जंग में आपकी तैयारी काबिले तारीफ

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के खिलाफ उनकी तैयारियों की तारीफ की है. बिल गेट्स ने अपने पत्र में लिखा, 'कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व के साथ- साथ आपकी और आपकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की मैं सराहना करता हूं.'

'देश में हॉट स्पॉट चिह्नित करने और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए लॉकडाउन, क्वारंटाइन के साथ-साथ इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना प्रशंसनीय है.'
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे

- ANI (@ANI) April 22, 2020
उन्होंने पीएम मोदी के लिए लिखा कि सभी भारतीयों के लिए पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ पब्लिक हेल्थ को आप एक साथ बैलेंस बनाकर चल रहे हैं. आपकी ऐसी लीडरशिप देखकर अच्छा लग रहा है.
उन्होंने लिखा, 'मुझे खुशी है कि आपकी सरकार COVID-19 से निपटने में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग कर रही है.' उन्होंने लिखा कि आपकी सरकार द्वारा कोरोना वायरस ट्रैकिंग, संपर्क ट्रेसिंग और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु डिजिटल एप लॉन्च करना सराहनीय है.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार