Coronavirus Live: दुनिया में COVID-19 का कहर जारी, अब तक 180000 से ज्यादा मरीज तोड़ चुके दम

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत (India) समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोनावायरस के कुल पॉजिटिव मामले 20471 हो चुके हैं, जिनमें से 15,859 एक्टिव हैं. अब तक 3959 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 652 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 25 लाख को पार कर चुका है. अबतक 1 लाख 77 हजार से ज्यादा लोगों की मौत COVID-19 की वजह से हो चुकी है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

Coronavirus Live Updates:

- ANI (@ANI) April 22, 2020

- ANI (@ANI) April 22, 2020

- ANI (@ANI) April 22, 2020
उत्तर प्रदेश के एसीएस अवनीश अवस्थी ने कहा-
योद्धाओं पर हमले के खिलाफ अध्यादेश
आज राजस्थान में 133 केस सामने आए

- ANI (@ANI) April 22, 2020
असम में सात दिनों में एक भी केस नहीं.
- ANI (@ANI) April 22, 2020 नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक कर्मचारी संक्रमित मिला. वह 15 अप्रैल को ऑफिस पहुंचा था. इसके बाद नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने राजीव गांधी भवन स्थित मंत्रालय के (बी) विंग की पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया. यहां सैनिटाइजेशन का काम होगा. महाराष्ट्र में कुल 64 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं. इनमें से 12 अधिकारी और 52 कांस्टेबल रैंक के हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. दिल्ली पुलिस राजधानी के दक्षिणपुरी और मदनगीर इलाके में ड्रोन से लॉकडाउन का जायजा ले रही है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने देश के किसान भाई-बहनों से कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क उपलब्ध ना होने पर मुंह को दुपट्टा, रुमाल, गमछा आदि से ढककर और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए अपना कृषि कार्य करने की अपील की है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट के बीच देश में अलग-अलग हिस्सों में मेडिकल टीम पर हो रहे हमलों से नाराज देशभर के डॉक्टरों ने आज सांकेतिक हड़ताल पर जाने के ऐलान किया था. हालांकि गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने सांकेतिक प्रदर्शन का फैसला वापस ले लिया है. बिहार में कोरोनावायरस मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज एक बार फिर से 5 पॉजीटिव केस सामने आए हैं. इस तरह से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 131 पर पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1398 हो गई है. प्रदेश के 53 जिलों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है. प्रदेश में 21 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. यूपी में 162 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जमाती और उनके संपर्क में आने वाले अभी तक 826 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश के 44 जिलों में कोरोना के 1135 एक्टिव केस हैं. संक्रमित 53 जिलों में से 9 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. यूपी में सबसे ज्यादा आगरा में 308 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. यूपी के कानपुर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतारी है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020 इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. आठ नए मरीज और मिले हैं. इंदौर का आंकड़ा 923 पर पहुंच गया है. मृतकों की संख्या 52 हो गई है. वहीं 799 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हर शाम 4 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की होने वाली मीडिया ब्रीफिंग आज रद्द कर दी गई है. यूपी के गाजियाबाद में मस्जिद से तीन लोगों को पुलिस ने अस्पताल में क्वारंटीन कराया है. तीनों बिजनौर जमात में गए थे. ये थाना विजयनगर का मामला है. यूपी के अलीगढ़ में पुलिस और कुछ लोगों के बीच झड़प हुई. पुलिस का कहना है कि सब्जी विक्रेता आपस में लड़ रहे थे. पुलिस ने जब दखल दिया, तो उन्होंने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, "राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2186 हो गई है. मंगलवार को 75 नए संक्रमित मिले हैं." - ANI (@ANI) April 22, 2020 आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 2 लोगों की मौत हुई है और 56 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 813 और मरने वालों का आंकड़ा 24 पहुंच गया है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और IMA के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. कोरोना से लड़ाई में उनके कामों की सराहना करते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया. उन्होंने अपील की कि किसी प्रकार के सिम्बोलिक हड़ताल की आवश्यकता नहीं है. सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 553 नए केस सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या 5229 हो गई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'कोविड-19 मैनेजमेंट टीम-11' के साथ मीटिंग कर रहे हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020 कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में 11 मई से कुछ छूट देने पर विचार कर रहे फ्रांस में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते 531 और मौतें दर्ज की गईं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने महामारी पर हेल्थ के डायरेक्टर-जनरल जेरोम सॉलोमन की एक डेली ब्रीफिंग के हवाले से कहा, "अस्पतालों और नर्सिंग होम के आंकड़ों से पता चला है कि कोविड-19 की वजह से अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़कर 20,796 हो गई, जबकि सोमवार को यह संख्या 20,265 थी." अस्पतालों में भर्ती होने वाले महामारी के नए और गंभीर मामलों में मरीजों की संख्या धीमी गति से बढ़ रही है. हालांकि, इससे इस बात की पुष्टि होती है कि लागू किए गए नेशनल लॉकडाउन का संक्रमण की रोकथाम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कुल आंकड़ा देखें तो मंगलवार को यह संख्या 30,106 थी, जबकि एक दिन पहले (सोमवार को) यहां 30,584 लोग उपचाराधीन थे. वहीं रविवार को यह संख्या 30,610 थी. राजस्थान में 64 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1799 हो गई है. यहां अबतक 26 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है. 42 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां दो की मौत हो गई है. चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए. इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है. छत्तीसगढ़ 36 मामले सामने आए 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2156 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैए जिनमें से 611 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अब तक 2178 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 139 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है यहां 90 लोगों की मौत हुई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 22, 2020
- ANI (@ANI) April 22, 2020 मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने देश के किसान भाई-बहनों से कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क उपलब्ध ना होने पर मुंह को दुपट्टा, रुमाल, गमछा आदि से ढककर और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए अपना कृषि कार्य करने की अपील की है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट के बीच देश में अलग-अलग हिस्सों में मेडिकल टीम पर हो रहे हमलों से नाराज देशभर के डॉक्टरों ने आज सांकेतिक हड़ताल पर जाने के ऐलान किया था. हालांकि गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने सांकेतिक प्रदर्शन का फैसला वापस ले लिया है. बिहार में कोरोनावायरस मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज एक बार फिर से 5 पॉजीटिव केस सामने आए हैं. इस तरह से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 131 पर पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1398 हो गई है. प्रदेश के 53 जिलों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है. प्रदेश में 21 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. यूपी में 162 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जमाती और उनके संपर्क में आने वाले अभी तक 826 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश के 44 जिलों में कोरोना के 1135 एक्टिव केस हैं. संक्रमित 53 जिलों में से 9 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. यूपी में सबसे ज्यादा आगरा में 308 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. यूपी के कानपुर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतारी है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020 इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. आठ नए मरीज और मिले हैं. इंदौर का आंकड़ा 923 पर पहुंच गया है. मृतकों की संख्या 52 हो गई है. वहीं 799 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हर शाम 4 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की होने वाली मीडिया ब्रीफिंग आज रद्द कर दी गई है. यूपी के गाजियाबाद में मस्जिद से तीन लोगों को पुलिस ने अस्पताल में क्वारंटीन कराया है. तीनों बिजनौर जमात में गए थे. ये थाना विजयनगर का मामला है. यूपी के अलीगढ़ में पुलिस और कुछ लोगों के बीच झड़प हुई. पुलिस का कहना है कि सब्जी विक्रेता आपस में लड़ रहे थे. पुलिस ने जब दखल दिया, तो उन्होंने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, "राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2186 हो गई है. मंगलवार को 75 नए संक्रमित मिले हैं." - ANI (@ANI) April 22, 2020 आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 2 लोगों की मौत हुई है और 56 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 813 और मरने वालों का आंकड़ा 24 पहुंच गया है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और IMA के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. कोरोना से लड़ाई में उनके कामों की सराहना करते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया. उन्होंने अपील की कि किसी प्रकार के सिम्बोलिक हड़ताल की आवश्यकता नहीं है. सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 553 नए केस सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या 5229 हो गई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'कोविड-19 मैनेजमेंट टीम-11' के साथ मीटिंग कर रहे हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020 कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में 11 मई से कुछ छूट देने पर विचार कर रहे फ्रांस में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते 531 और मौतें दर्ज की गईं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने महामारी पर हेल्थ के डायरेक्टर-जनरल जेरोम सॉलोमन की एक डेली ब्रीफिंग के हवाले से कहा, "अस्पतालों और नर्सिंग होम के आंकड़ों से पता चला है कि कोविड-19 की वजह से अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़कर 20,796 हो गई, जबकि सोमवार को यह संख्या 20,265 थी." अस्पतालों में भर्ती होने वाले महामारी के नए और गंभीर मामलों में मरीजों की संख्या धीमी गति से बढ़ रही है. हालांकि, इससे इस बात की पुष्टि होती है कि लागू किए गए नेशनल लॉकडाउन का संक्रमण की रोकथाम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कुल आंकड़ा देखें तो मंगलवार को यह संख्या 30,106 थी, जबकि एक दिन पहले (सोमवार को) यहां 30,584 लोग उपचाराधीन थे. वहीं रविवार को यह संख्या 30,610 थी. राजस्थान में 64 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1799 हो गई है. यहां अबतक 26 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है. 42 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां दो की मौत हो गई है. चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए. इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है. छत्तीसगढ़ 36 मामले सामने आए 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2156 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैए जिनमें से 611 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अब तक 2178 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 139 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है यहां 90 लोगों की मौत हुई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 22, 2020

- ANI (@ANI) April 22, 2020
- ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020 इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. आठ नए मरीज और मिले हैं. इंदौर का आंकड़ा 923 पर पहुंच गया है. मृतकों की संख्या 52 हो गई है. वहीं 799 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हर शाम 4 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की होने वाली मीडिया ब्रीफिंग आज रद्द कर दी गई है. यूपी के गाजियाबाद में मस्जिद से तीन लोगों को पुलिस ने अस्पताल में क्वारंटीन कराया है. तीनों बिजनौर जमात में गए थे. ये थाना विजयनगर का मामला है. यूपी के अलीगढ़ में पुलिस और कुछ लोगों के बीच झड़प हुई. पुलिस का कहना है कि सब्जी विक्रेता आपस में लड़ रहे थे. पुलिस ने जब दखल दिया, तो उन्होंने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, "राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2186 हो गई है. मंगलवार को 75 नए संक्रमित मिले हैं." - ANI (@ANI) April 22, 2020 आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 2 लोगों की मौत हुई है और 56 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 813 और मरने वालों का आंकड़ा 24 पहुंच गया है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और IMA के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. कोरोना से लड़ाई में उनके कामों की सराहना करते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया. उन्होंने अपील की कि किसी प्रकार के सिम्बोलिक हड़ताल की आवश्यकता नहीं है. सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 553 नए केस सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या 5229 हो गई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'कोविड-19 मैनेजमेंट टीम-11' के साथ मीटिंग कर रहे हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020 कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में 11 मई से कुछ छूट देने पर विचार कर रहे फ्रांस में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते 531 और मौतें दर्ज की गईं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने महामारी पर हेल्थ के डायरेक्टर-जनरल जेरोम सॉलोमन की एक डेली ब्रीफिंग के हवाले से कहा, "अस्पतालों और नर्सिंग होम के आंकड़ों से पता चला है कि कोविड-19 की वजह से अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़कर 20,796 हो गई, जबकि सोमवार को यह संख्या 20,265 थी." अस्पतालों में भर्ती होने वाले महामारी के नए और गंभीर मामलों में मरीजों की संख्या धीमी गति से बढ़ रही है. हालांकि, इससे इस बात की पुष्टि होती है कि लागू किए गए नेशनल लॉकडाउन का संक्रमण की रोकथाम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कुल आंकड़ा देखें तो मंगलवार को यह संख्या 30,106 थी, जबकि एक दिन पहले (सोमवार को) यहां 30,584 लोग उपचाराधीन थे. वहीं रविवार को यह संख्या 30,610 थी. राजस्थान में 64 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1799 हो गई है. यहां अबतक 26 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है. 42 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां दो की मौत हो गई है. चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए. इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है. छत्तीसगढ़ 36 मामले सामने आए 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2156 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैए जिनमें से 611 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अब तक 2178 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 139 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है यहां 90 लोगों की मौत हुई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020
- ANI (@ANI) April 22, 2020 आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 2 लोगों की मौत हुई है और 56 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 813 और मरने वालों का आंकड़ा 24 पहुंच गया है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और IMA के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. कोरोना से लड़ाई में उनके कामों की सराहना करते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया. उन्होंने अपील की कि किसी प्रकार के सिम्बोलिक हड़ताल की आवश्यकता नहीं है. सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 553 नए केस सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या 5229 हो गई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'कोविड-19 मैनेजमेंट टीम-11' के साथ मीटिंग कर रहे हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020 कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में 11 मई से कुछ छूट देने पर विचार कर रहे फ्रांस में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते 531 और मौतें दर्ज की गईं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने महामारी पर हेल्थ के डायरेक्टर-जनरल जेरोम सॉलोमन की एक डेली ब्रीफिंग के हवाले से कहा, "अस्पतालों और नर्सिंग होम के आंकड़ों से पता चला है कि कोविड-19 की वजह से अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़कर 20,796 हो गई, जबकि सोमवार को यह संख्या 20,265 थी." अस्पतालों में भर्ती होने वाले महामारी के नए और गंभीर मामलों में मरीजों की संख्या धीमी गति से बढ़ रही है. हालांकि, इससे इस बात की पुष्टि होती है कि लागू किए गए नेशनल लॉकडाउन का संक्रमण की रोकथाम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कुल आंकड़ा देखें तो मंगलवार को यह संख्या 30,106 थी, जबकि एक दिन पहले (सोमवार को) यहां 30,584 लोग उपचाराधीन थे. वहीं रविवार को यह संख्या 30,610 थी. राजस्थान में 64 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1799 हो गई है. यहां अबतक 26 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है. 42 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां दो की मौत हो गई है. चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए. इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है. छत्तीसगढ़ 36 मामले सामने आए 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2156 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैए जिनमें से 611 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अब तक 2178 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 139 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है यहां 90 लोगों की मौत हुई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 22, 2020
- ANI (@ANI) April 22, 2020 गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और IMA के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. कोरोना से लड़ाई में उनके कामों की सराहना करते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया. उन्होंने अपील की कि किसी प्रकार के सिम्बोलिक हड़ताल की आवश्यकता नहीं है. सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 553 नए केस सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या 5229 हो गई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'कोविड-19 मैनेजमेंट टीम-11' के साथ मीटिंग कर रहे हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020 कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में 11 मई से कुछ छूट देने पर विचार कर रहे फ्रांस में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते 531 और मौतें दर्ज की गईं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने महामारी पर हेल्थ के डायरेक्टर-जनरल जेरोम सॉलोमन की एक डेली ब्रीफिंग के हवाले से कहा, "अस्पतालों और नर्सिंग होम के आंकड़ों से पता चला है कि कोविड-19 की वजह से अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़कर 20,796 हो गई, जबकि सोमवार को यह संख्या 20,265 थी." अस्पतालों में भर्ती होने वाले महामारी के नए और गंभीर मामलों में मरीजों की संख्या धीमी गति से बढ़ रही है. हालांकि, इससे इस बात की पुष्टि होती है कि लागू किए गए नेशनल लॉकडाउन का संक्रमण की रोकथाम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कुल आंकड़ा देखें तो मंगलवार को यह संख्या 30,106 थी, जबकि एक दिन पहले (सोमवार को) यहां 30,584 लोग उपचाराधीन थे. वहीं रविवार को यह संख्या 30,610 थी. राजस्थान में 64 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1799 हो गई है. यहां अबतक 26 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है. 42 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां दो की मौत हो गई है. चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए. इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है. छत्तीसगढ़ 36 मामले सामने आए 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2156 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैए जिनमें से 611 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अब तक 2178 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 139 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है यहां 90 लोगों की मौत हुई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 22, 2020
- ANI (@ANI) April 22, 2020 महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 553 नए केस सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या 5229 हो गई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'कोविड-19 मैनेजमेंट टीम-11' के साथ मीटिंग कर रहे हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020 कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में 11 मई से कुछ छूट देने पर विचार कर रहे फ्रांस में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते 531 और मौतें दर्ज की गईं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने महामारी पर हेल्थ के डायरेक्टर-जनरल जेरोम सॉलोमन की एक डेली ब्रीफिंग के हवाले से कहा, "अस्पतालों और नर्सिंग होम के आंकड़ों से पता चला है कि कोविड-19 की वजह से अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़कर 20,796 हो गई, जबकि सोमवार को यह संख्या 20,265 थी." अस्पतालों में भर्ती होने वाले महामारी के नए और गंभीर मामलों में मरीजों की संख्या धीमी गति से बढ़ रही है. हालांकि, इससे इस बात की पुष्टि होती है कि लागू किए गए नेशनल लॉकडाउन का संक्रमण की रोकथाम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कुल आंकड़ा देखें तो मंगलवार को यह संख्या 30,106 थी, जबकि एक दिन पहले (सोमवार को) यहां 30,584 लोग उपचाराधीन थे. वहीं रविवार को यह संख्या 30,610 थी. राजस्थान में 64 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1799 हो गई है. यहां अबतक 26 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है. 42 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां दो की मौत हो गई है. चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए. इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है. छत्तीसगढ़ 36 मामले सामने आए 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2156 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैए जिनमें से 611 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अब तक 2178 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 139 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है यहां 90 लोगों की मौत हुई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 22, 2020

- ANI (@ANI) April 22, 2020
- ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020 कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में 11 मई से कुछ छूट देने पर विचार कर रहे फ्रांस में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते 531 और मौतें दर्ज की गईं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने महामारी पर हेल्थ के डायरेक्टर-जनरल जेरोम सॉलोमन की एक डेली ब्रीफिंग के हवाले से कहा, "अस्पतालों और नर्सिंग होम के आंकड़ों से पता चला है कि कोविड-19 की वजह से अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़कर 20,796 हो गई, जबकि सोमवार को यह संख्या 20,265 थी." अस्पतालों में भर्ती होने वाले महामारी के नए और गंभीर मामलों में मरीजों की संख्या धीमी गति से बढ़ रही है. हालांकि, इससे इस बात की पुष्टि होती है कि लागू किए गए नेशनल लॉकडाउन का संक्रमण की रोकथाम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कुल आंकड़ा देखें तो मंगलवार को यह संख्या 30,106 थी, जबकि एक दिन पहले (सोमवार को) यहां 30,584 लोग उपचाराधीन थे. वहीं रविवार को यह संख्या 30,610 थी. राजस्थान में 64 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1799 हो गई है. यहां अबतक 26 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है. 42 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां दो की मौत हो गई है. चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए. इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है. छत्तीसगढ़ 36 मामले सामने आए 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2156 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैए जिनमें से 611 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अब तक 2178 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 139 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है यहां 90 लोगों की मौत हुई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020
- ANI (@ANI) April 22, 2020 देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है. - ANI (@ANI) April 22, 2020 बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है. 42 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां दो की मौत हो गई है. चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए. इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है. छत्तीसगढ़ 36 मामले सामने आए 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2156 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैए जिनमें से 611 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अब तक 2178 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 139 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है यहां 90 लोगों की मौत हुई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 22, 2020

- ANI (@ANI) April 22, 2020

अन्य समाचार