जिले में बिला लक्षण वाले पॉजिटीव केस मिलने से हड़कंप

बक्सर : कोरोना के अब ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसमें किसी प्रकार का लक्षण नहीं मिल रहा है जबकि, सैंपल जांच में वे पॉजिटिव निकल जा रहे हैं। कोरोना के ये कैरियर आपके आसपास कही भी हो सकते हैं। ऐसे में इनसे पूरी तरह सावधान रहने की जरूरत है। जिले में अबतक मिले सभी आठ पॉजिटीव केस में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे, लेकिन संक्रमण बांटने की क्षमता उनमें देखी गई। इस तरह के मामले आने के बाद जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।

प्रशासन ने लोगों से आगाह किया है कि अगर कोई सब्जी लेने भी जाते हैं तो किसी से संपर्क में आने से बचें और इस दौरान कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा है कि जिला में पांच दिनों के अंतराल में आठ पॉजिटिव केस पाए गए है। गौर करने की बात यह है कि उनमें अब तक किसी भी तरह का लक्षण नहीं पाया गया है। अन्य राज्यों में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटीव केस ही ज्यादा मिले हैं। बिना लक्षण के पॉजिटिव होने के कारण यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आप घर में रहें। अनावश्यक, एक दम घर से बाहर ना निकलें। अति आवश्यक हो तो सावधानी के साथ ही निकलें। हालांकि, अगर घर से बाहर निकलें या सब्जी लेने भी जाएं तो यह सावधानी रखें कि आप सभी से 1 मीटर दूरी बनाएं। सतर्क रहें एवं अपने आस पास पर नजर रखें तथा किसी तरह की सूचना छुपाएं नहीं। आप सभी अगर प्रशासन को सही समय पर सूचना देते हैं तो संक्रमण के फैलाव को आसानी से रोका जा सकता है। प्रशासन द्वारा पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वाले व्यक्ति एवं उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी की पहचान की जा रही है एवं उनकी भी जांच की जाएगी।

सकारात्मक रहें, जानकारी छिपाएं नहीं
जिला प्रशासन ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि देश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत बहुत अच्छा है और सभी लोगों को सकारात्मक होने की आवश्यकता है। घबराना नहीं है, बस सतर्क रहना है। किसी गांव में कौन आया, कौन गया आदि की जानकारी प्रशासन से पहले वहां के निवासी को होती है। अगर सूचना बिना छिपाए ससमय प्रशासन के पास पहुंचती है तो संक्रमण के फैलने की क्षमता को काफी हद तक रोका जा सकता है।
प्रवासियों के बारे में जानकारी देने के बाद भी कार्रवाई नहीं
राहत का अनाज चोरी करना पड़ा पड़ा महंगा, लाइसेंस रद यह भी पढ़ें
एक ओर जिलाधिकारी अमन समीर गांव में बाहर से आए लोगों की जानकारी ग्रामीणों से मांग रहे हैं, जिससे उनकी जांच कराई जा सके। दूसरी ओर, कई ऐसे मामले हैं, जिनमें ग्रामीणों की सूचना पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। दुल्लहपुर पंचायत के बीडीसी दिनेश सिंह ने बताया कि उनके गांव में दो दिन पहले दिल्ली से एक व्यक्ति किसी तरह ट्रक-ट्रैक्टर का सफर करते हुए स्थानीय गांव पहुंच गया। वह घर में भी क्वारंटाइन रहने की बजाय आराम से गांव में घूम रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर उसके बारे में पुलिस को बताए जाने के बावजूद उसकी जांच नहीं हुई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार