बक्सर : सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिहार गांव के महादलित बस्ती में मंगलवार को पुलिस द्वारा शराब निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई मामले में नौ लोगों को नामजद किया गया है। बिहार मध्य निषेध संशोधित अधिनियम 2018 के तहत जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है उनमें जीउत पासवान, साधु पासवान, सुमेर पासवान, चंदन पासवान, सोकन पासवान, अमावस पासवान सहित अन्य तीन के नाम शामिल हैं। इसमें जीउत पासवान की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की कि गई गहन छानबीन में नामित लोगों की भूमिका कचिया शराब निर्माणकर्ता के रुप में सामने आई है। इसके अलावे कुछ अन्य लोगों को भी चिन्हित किया गया है, जिनका इन कारोबारियों को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से नैतिक समर्थन मिलता रहा है। बताते चलें कि गत मंगलवार को दोपहर बारह बजे के आसपास पुलिस को ऐसी गुप्त सूचना मिली थी कि बलिहार महादलित बस्ती में जीउत पासवान के घर के समीप करीब एक दर्जन लोग शराब निर्माण के उपकरण मिट्टी के अंदर गाड़ रहे हैं। पुलिस ने बिना समय व्यतीत किए तत्काल रेखांकित स्थान पर छापेमारी कर न सिर्फ उनकी योजना को विफल किया। बल्कि दर्जनों शराब की भठ्ठियो को ध्वस्त करते हुए हजारों लीटर कचिया शराब को भी मौके पर विनष्ट कर दिया।
जिले में बिला लक्षण वाले पॉजिटीव केस मिलने से हड़कंप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस