टी सीरीज की फिल्म छलांग भी ओटीटी पर रिलीज होने की कतार में, राजकुमार घर पर सीख रहे गिटार

12 जून को रिलीज की कतार में लगी राजकुमार राव की फिल्म छलांग अब शायद सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीट पर रिलीज होगी। इस बार में इसके निर्माता अभी कुछ नहीं कह रहे हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले की फिल्म को दोबारा रिलीज करने की बजाय इसकी निर्माता कंपनी टी सीरीज ने प्राइम वीडियो को दे दिया है। सूत्र बताते हैं कि अगला नंबर अब छलांग का लग सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि फिल्म छलांग की सिनेमाघरों में कायदे की ओपनिंग कोरोना काल के बाद के समय में लग पाना अब मुश्किल है। इसमें बड़ा दोष खुद राजकुमार राव का भी है।

अभिनेता राजकुमार राव की आखिरी हिट फिल्म स्त्री अगस्त 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से वह लगातार सात फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं। इनमें से एक शिमला मिर्ची तो थिएटरों में कायदे से रिलीज भी नहीं हो पाई। एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और जजमेंटल है क्या जैसी बड़ी फिल्में भी इनमें शामिल हैं। पिछले ढाई साल में राजकुमार अपने प्रतिद्वंद्वी कलाकारों आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल यहां तक कि कार्तिक आर्यन से भी पिछड़ चुके हैं।
राजकुमार की तीन फिल्में रिलीज की कतार में हैं। इनमें से 'लूडो' और 'रूही अफजाना' में उनके साथ दूसरे बड़े कलाकार भी हैं तो उनका भविष्य बेहतर दिखता है। लेकिन 'छलांग' में उनकी हीरोइन नुसरत भरूचा हैं और दोनों मिलकल भी इसे थिएटरों में कोई खास ओपनिंग दिला पाएंगे, इसमें संदेह है। राजकुमार राव से छलांग के सीधे ओटीटी पर जाने को लेकर जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान राजकुमार राव गिटार सीखने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी दोस्त पत्रलेखा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।भारती की आदतों से उनके पति परेशान, इस वजह से चुकाने पड़े थे 80 हजार रुपये

अन्य समाचार