संक्रमित आतंकियो को भारत भेजने की तैयारी में पाकिस्तान, करोना काल में भी नहीं आ रहा बाज

इंटेलिजेंस रिपोर्ट की मानें तो कोरोनावायरस महामारी के इस काल में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान लगातार इस कोशिश में है कि वह इस दौर में भी ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को भारतीय सीमा में भेज सके. इसी कोशिश के चलते वह LOC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है.

दरअसल जानकारी मिली है कि मच्छिल सेक्टर की दूसरी तरफ POK (Pakistan Occupied Kashmir) में केल और तेजियन लॉन्च पैड पर लश्कर के दो गुट घुसपैठ की तैयारी में हैं तो वहीं केरन सेक्टर की दूसरी तरफ अथ्मुकाम लॉन्च पैड पर भी लश्कर के दो गुट घुसपैठ कराना चाहते हैं. आतंकियों के इस नापाक अंजाम को कामयाब करने के लिए पाकिस्तान उन्हें फायरिंग से सपोर्ट कर रहा है.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे
खूफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तगंधार के दूसरी ओर लीपा वैली में लश्कर के आतंकियों का जमावड़ा लगा हुआ है. 6 लश्कर के आतंकियो की लीपा वैली से कश्मीर में दाखिल होने की पूरी तैयारी है. वहीं अल बद्र के 4 आतंकी पुंछ की दूसरी ओर जबरी लॉन्च पैड पर मौजूद हैं तो 5 केजी सेक्टर बट्टल पोस्ट पर हैं. लश्कर और जैश के 11 आतंकियो के दो गुट नौशेरा की तरफ से घुसपैठ करने की फिराक में हैं.
बीजी सेक्टर की दूसरी ओर लश्कर के 9 आतंकी LOC पर सेना को IED से निशाना बनाने की फिराक में हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है की जो भी आतंकी घुसपैठ के लिए LOC पर जमा हैं, उनमें से कई ऐसे हैं जो कि कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. पाकिस्तान ने इस साल शुरू के तीन महीने में सीजफायर के कई वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक पाकिस्तान ने 1400 के करीब सीजफायर का उलंघन किया है. अप्रैल महीने में अब तक पाकिस्तान की तरफ से 247 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. मार्च के महीने में तो सबसे ज्यादा 411 बार पाकिस्तान ने गोलाबारी की जो कि पिछले कुछ सालों के मार्च महीने में की गई सीजफायर वॉयलेशन से दोगुना है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
यही नहीं पिछले पूरे साल भर में पाकिस्तान में 3,168 बार सीज फायर का उलंघन कर पिछले दस सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था. हांलाकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन का मुंह तोड़ जवाब दिया है और पाकिस्तान की फौज और आतंकियो को जबरदस्त नुक्सान पहुंचाया है.

अन्य समाचार