ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर निर्देशक, नंबर 7 की कुल संपत्ति है 27000 करोड़ रुपए

आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे अमीर निर्देशकों के बारे में बताएंगे.

1. एस. शंकर

साउथ के दिग्गज निर्देशक एस. शंकर ने पिछले 26 साल के करियर में 13 फिल्में बनाई है और इनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं है. आपको बता दे कि इनकी कुल संपत्ति करीब 120 करोड़ रुपए है.
2. एस. एस. राजामोली

भारत के सबसे सफल निर्देशक कहे जाने वाले एस. एस. राजामोली ने अब तक 11 फिल्मों को डायरेक्ट किया है और इनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है. बता दे कि इनकी कुल संपत्ति करीब 150 करोड़ रुपए है.
3. रोहित शेट्टी -

बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी ने 16 साल के करियर में 13 फिल्में डायरेक्ट की है. गोलमाल सीरीज, सिंघम सीरीज, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंबा जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दे चुके निर्देशक रोहित शेट्टी की कुल संपत्ति करीब 300 करोड़ रुपए है.
4. जेम्स वान -

हॉलीवुड के जाने माने निर्देशक जेम्स वान ने अब तक सिर्फ 10 फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इनकी आखिरी फिल्म एक्वामैन थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. बता दे कि इनकी कुल संपत्ति करीब 360 करोड़ रुपए है.
5. ब्रायन सिंगर

एक्स मैन सीरीज की कई फिल्मों डायरेक्ट कर चुके ब्रायन सिंगर ने अब तक करीब 12 फिल्मों का निर्देशन किया है. बता दे कि इनकी कुल संपत्ति करीब 720 करोड़ रुपए है.
6. क्वेंटिन टेरेंटिनो

निर्देशक क्वेंटिन टेरेंटिनो 90 के दशक से फिल्मों में काम कर रहे है. अब तक करीब 10 फिल्मों को बना चुके क्वेंटिन टेरेंटिनो की कुल संपत्ति करीब 720 करोड़ रुपए है.
7. स्टीवन स्पीलबर्ग

दुनिया के सबसे अमीर और सफल निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग 60 के दशक से फिल्में बना रहे है. उन्होंने अब तक 34 फिल्में बनाई है. आपको बता दे कि इनकी कुल संपत्ति 3.7 बिलियन डॉलर यानि 27000 करोड़ रुपए है.
8. क्रिस्टोफर नोलन

द डार्क नाईट जैसी एपिक फिल्म बनाने वाले निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने अब तक 10 फिल्में बनाई है. इनकी कुल संपत्ति करीब 1450 करोड़ रुपए है.
9. पीटर जैक्सन

न्यू जीलैंड के निर्देशक पीटर जैक्सन दुनिया के सफल निर्देशकों में से एक है. 43 साल के फिल्मी करियर में सिर्फ 17 फिल्मों का निर्देशक कर चुके पीटर जैक्सन की कुल संपत्ति करीब 3600 करोड़ रुपए है.
10. जेम्स कैमरून

दुनिया के लोकप्रिय निर्देशकों में से एक जेम्स कैमरून को उनकी बेहतरीन फिल्मों की वजह से दुनियाभर में जाना जाता है. टाइटैनिक, अवतार, पिराहना 2 जैसी कई बेहतरीन फिल्में बना चुके जेम्स कैमरून की कुल संपत्ति 5100 करोड़ रुपए है.
और पढ़े: साउथ की 5 सबसे डरावनी हॉरर फिल्में, नंबर 3 अकेले में ना देखें
आपका फेवरेट डायरेक्टर कौन है हमें कमेंट करके जरुर बताएं

अन्य समाचार