बक्सर : कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब बक्सर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और ना ही क्वॉरेंटाइन के लिए बक्सर जाना होगा। दोनों सुविधा स्थानीय स्तर पर ही बहाल कर दी गई है। उर्दू मध्य विद्यालय नया भोजपुर को फिलहाल कोरोना जांच केंद्र में तब्दील किया गया है। बुधवार से यहां जांच की सुविधा प्रदान कर दी गई। जबकि किसी को क्वॉरेंटाइन करने की स्थिति आई तो यह सुविधा प्रताप सागर स्थित बीएड कॉलेज में प्रदान की गई है।
बताया जाता है के नया भोजपुर में कोरोना वायरस मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को देख यह निर्णय लिया गया है। सुबह डीएम अमन समीर तथा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा लाव लश्कर के साथ नया भोजपुर पहुंचे। दोनों पदाधिकारियों के देखरेख में नई व्यवस्था की शुरुआत की गई, ताकि मरीजों की जांच में सुविधा मिल सके। उम्मीद जताया जा रहा है कि इससे मरीजों की जांच में काफी सुविधा मिलेगी। इससे पूर्व नया भोजपुर पहुंचे डीएम और एसपी ने नया भोजपुर गांव का पैदल घूम कर सर्वे किया उसके बाद गांव से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की गहन घेराबंदी कराई। डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति बगैर परमिशन के ना तो गांव से बाहर निकलेगा और नहीं गांव के अंदर प्रवेश करेगा। डीएम ने 9 जगहों को चिन्हित कर सील करने का आदेश दिया, जिसमें डूंगरी रोड से निकलकर किला की ओर जाने वाली सड़क ए पी शर्मा स्कूल से उत्तर की ओर जाने वाली सड़क को महत्वपूर्ण रूप से घेराबंदी कराई गई। इस दौरान उन्होंने लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीओ हरेंद्र राम एसडीपीओ के के सिंह बीडीओ प्रभात रंजन के अलावे सीओ विजय कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष राजीव रंजन उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस