अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने के बावजूद हुए सलूक को लेकर अररिया के चौकीदार से बिहार के डीजीपी ने फोन कर माफी मांगी है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बुधवार को अररिया के चौकीदार गणेश को फोन कर उनके साथ जो कुछ हुआ उसके लिए खुद माफी मांगी.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे
डीजीपी ने फोन पर उनसे कहा कि आपके साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं, उसके लिए मुझे बहुत अफसोस है. इसी के साथ चौकीदार से डीजीपी ने ड्यूटी पर डटे रहने और मनोबल नहीं गिराने का आग्रह भी किया.
मालूम हो कि अररिया में ड्यूटी पर तैनात इस चौकीदार ने जिला कृषि पदाधिकारी की गाड़ी को रोककर उनका पास मांगा था. बस इस बात से पदाधिकारी नाराज होकर आपे से बाहर हो गए और चौकीदार को गालियां देने लगे. पदाधिकारी ने चौकीदार से बदसलूकी करते हुए उस जेल भेजने और नौकरी से निकलवा देने की धमकी भी दी.
इसके बाद चौकीदार ने पदाधिकारी के सामने कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगाए और पदाधिकारी के पैरों पर भी गिरे. ये सब करने के लिए न सिर्फ कृषि पदाधिकारी बल्कि एक पुलिस पदाधिकारी ने भी उन्हें मजबूर किया. हालांकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला बिहार डीजीपी के संज्ञान में आया.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे