#FivePerfectMovies: लॉकडाउन में देखिए ये पांच बेहतरीन फिल्में, यकीनन सिनेमा का मतलब जान जाएंगे

कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में घर पर लोग फिल्में देख कर टाइमपास कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर ट्रेंडिंग हैशटैग्स सामने आ रहे हैं। आज ट्विटर पर #FivePerfectMovies ट्रेंड कर रहा है। यानि लोग अपने हिसाब से 5 बेहतरीन फिल्मों का नाम लिखकर पोस्ट कर रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में।

बिफोर सनराइज- 1995 अमेरिकन फिल्ममेकर रिचर्ड लिंकलेटर के डायरेक्शन में बनी 'बिफोर सनराइज' रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। फिल्म एक फ्रेंच महिला और अमेरिकन पुरुष के एक रात साथ में वियना घूमने की यात्रा पर आधारित थी। जो ट्रेन में मिलते हैं और फिर एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं। दोनों के दिमाग में ये बात चलती है कि दोनों की एक दूसरे के साथ आखिरी रात है। जाते समय दोनों 6 महीने बाद उसी स्टेशन पर मिलने का वादा कर अलग हो जाते हैं। दोनों एक दूसरे से मिल पाते हैं या नहीं इसे जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। वो फिल्म जिसने आपको भविष्य के कपल से मिलवाया वो अकादमी द्वारा नजरअंदाज कर दी गई थी।
जिंदगी न मिलेगी दोबारा

ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि केकलां अभिनीत 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' उन लोगों की कहानी है, जो अपने अंदर के डर का सामना करते हैं और जीवन की कठिनाइयों को अपनाने के लिए तैयार हो जाते हैं। ये फिल्म 2011 में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी और इसे जोया अख्तर ने निर्देशित किया है। ये फिल्म भी आप लॉकडाउन में देख सकते हैं।

बाहुबली 2

फॉरेस्ट गंप

टाइटैनिक

अन्य समाचार