VIDEO: गर्मी में पौधों को पानी डालती दिखीं हेमा मालिनी, फार्महाउस पर आलू-टमाटर उगा रहे धर्मेंद्र

कोरोनावायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन के बीच कोई घर पर खाना बना रहा रहा तो कोई खेती कर रहा है। इस बीच अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हेमा मालिनी बागवानी करती नजर आ रही हैं।

वीडियो में हेमा मालिनी पौधों में पानी डालते हुए देखी जा सकती हैं। हेमा मालिनी इतनी गर्मी में लोगों को पेड़ और पौधों में पानी डालने की सलाह भी दे रही हैं। उनका यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। फैंस कमेंट कर अपनी बात रख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-मैम हम आपकी सीख हमेशा याद रखेंगे।
This summer don't forget to water your plants, nurture them well. We must love our nature, and then we all will be happy and healthy. During this lockdown period, I make it point in watering all the plants in my terrace and they bless me with flowers and fragrance. #staysafe #stayhome
A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on Apr 20, 2020 at 3:49am PDT

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- इन गर्मियों में अपने पौधों को पानी देना ना भूलें, उनका पालन-पोषण करें। हमें प्रकृति को प्यार करना चाहिए तभी हम सब खुश और स्वस्थ रह सकते हैं। लॉकडाउन (Lockdown) के इस समय में मैंने अपने टैरेस पर लगे सभी पौधों को पानी दिया और उन्होंने मुझे फूल और खुशबू दी।
वहीं धर्मेंद्र अपने फार्महाउस पर सब्जियां उगा रहे हैं। वायरल हुए वीडियो में धर्मेंद्र अपने फॉर्म पर उगे टमाटर, बैंगन और गोभी दिखा रहे थे। वीडियो की शुरुआत में कुछ वर्कर्स थाली में गोभी, बैगन और टमाटर लेकर आते हुए दिखते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'फिल्म शूटिंग से ज्यादा मजा आ रहा है धरती पुत्र, धर्मेंद्र को यहां। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।'
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है पर अच्छी बात यह है अभी तक भारत तीसरे स्टेज में नहीं आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के 19984 मामले सामने आए हैं और 640 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य समाचार