3 दिन में 50 करोड़ी हुई 'केसरी', कारोबार में विशेष उछाल नहीं, पहला वीकेंड 76 करोड़!

होली के अवसर पर प्रदर्शित हुई निर्देशक अनुराग सिंह की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म 'केसरी (Kesari)' ने अपने 3 दिन के सफर में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए सफल फिल्मों की श्रेणी में आने का संकेत दे दिया है। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म को 80 करोड़ के बजट में बनाया गया है। उम्मीद तो यह की जा रही थी कि यह फिल्म प्रदर्शन के 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाब हो जाएगी लेकिन पहले दिन के बाद ही इसके कारोबार में जो गिरावट आई वह बढ़ोतरी लेने में कामयाब नहीं हो पायी है।

गुरुवार को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.06 करोड़ का कारोबार किया था, लेकिन दूसरे इसमें गिरावट आई और इसने सिर्फ 16.70 करोड़ का कारोबार किया। शनिवार को कारोबार में उछाल की उम्मीद ज्यादा थी लेकिन यह भी सिर्फ 15 प्रतिशत पर सिमट कर रह गई। शनिवार को 'केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 18.75 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह से अब तक यह फिल्म 56.51 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो गई है। लाइफ बैरी डॉट कॉम के विश्लेषक राजेश कुमार भगताणी के अनुसार रविवार के दिन 'केसरी' 20 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 76 करोड़ से ऊपर पहुंचाने में सफल हो जाएगी। हालांकि ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने इसके 80 करोड़ तक पहुंचने की आशा जताई है। #Kesari shows an upward trend on Day 3 [Sat]. Metros pick up, mass circuits good. Big Day 4 [Sun] on the cards. Eyes ₹ 80 cr [+/-] *extended* weekend. Thu 21.06 cr, Fri 16.70 cr, Sat 18.75 cr. Total: ₹ 56.51 cr. India biz. - taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2019
गुरुवार को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.06 करोड़ का कारोबार किया था, लेकिन दूसरे इसमें गिरावट आई और इसने सिर्फ 16.70 करोड़ का कारोबार किया। शनिवार को कारोबार में उछाल की उम्मीद ज्यादा थी लेकिन यह भी सिर्फ 15 प्रतिशत पर सिमट कर रह गई। शनिवार को 'केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 18.75 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह से अब तक यह फिल्म 56.51 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो गई है। लाइफ बैरी डॉट कॉम के विश्लेषक राजेश कुमार भगताणी के अनुसार रविवार के दिन 'केसरी' 20 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 76 करोड़ से ऊपर पहुंचाने में सफल हो जाएगी। हालांकि ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने इसके 80 करोड़ तक पहुंचने की आशा जताई है।
#Kesari shows an upward trend on Day 3 [Sat]. Metros pick up, mass circuits good. Big Day 4 [Sun] on the cards. Eyes ₹ 80 cr [+/-] *extended* weekend. Thu 21.06 cr, Fri 16.70 cr, Sat 18.75 cr. Total: ₹ 56.51 cr. India biz.
- taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2019
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'केसरी (Kesari)' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत की। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.06 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म के दूसरे दिन के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। होली के मौके पर 'केसरी' को शोज कम मिले, जबकि शुक्रवार को शोज की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ उसके बावजूद इस फिल्म ने सिर्फ 16.70 करोड़ का कारोबार किया। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'केसरी (Kesari)' के सामने रणवीर सिंह की 'गली बॉय (Gully Boy)' का रिकॉर्ड ध्वस्त करना पहली प्राथमिकता है। 'गली बॉय (Gully Boy)' ने अपने एक्सटेंडेट वीकेंड में गुरुवार से रविवार तक बॉक्स ऑफिस पर 72.45 करोड़ का कारोबार किया था। केसरी (Kesari) अब तक अपने दो दिन के सफर में 37.76 करोड़ का कारोबार किया है। तरण आदर्श ने इस फिल्म के आंकड़ों को जारी करते हुए उम्मीद जताई है कि अपने तीसरे और चौथे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन आंकड़े दर्ज कराने में सफल होगी। दो दिन के कारोबार को देखते हुए उम्मीद तो यही है कि 'केसरी (Kesari)', 'गली बॉय (Gully Boy)' के 4 दिन के कारोबार को पीछे छोड़ देगी। शनिवार और रविवार दोनों दिन मिलाकर अगर यह फिल्म 37.76 करोड़ का कारोबार ही करती है तब भी वह 4 दिन में 76 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी जो गली बॉय से ज्यादा होगा। 'केसरी (Kesari)' 1897 की सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित पीरियड ड्रामा है जिसमें 21 सिख जवानों ने 10,000 अफगानी हमलावरों को खेदडऩे का प्रयास किया था, जिसमें वे कामयाब नहीं हो पाए थे। सारागढ़ी का युद्ध विश्व के चर्चित 5 युद्धों में 2रे नम्बर पर आता है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'केसरी (Kesari)' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत की। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.06 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म के दूसरे दिन के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। होली के मौके पर 'केसरी' को शोज कम मिले, जबकि शुक्रवार को शोज की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ उसके बावजूद इस फिल्म ने सिर्फ 16.70 करोड़ का कारोबार किया। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'केसरी (Kesari)' के सामने रणवीर सिंह की 'गली बॉय (Gully Boy)' का रिकॉर्ड ध्वस्त करना पहली प्राथमिकता है। 'गली बॉय (Gully Boy)' ने अपने एक्सटेंडेट वीकेंड में गुरुवार से रविवार तक बॉक्स ऑफिस पर 72.45 करोड़ का कारोबार किया था। केसरी (Kesari) अब तक अपने दो दिन के सफर में 37.76 करोड़ का कारोबार किया है। तरण आदर्श ने इस फिल्म के आंकड़ों को जारी करते हुए उम्मीद जताई है कि अपने तीसरे और चौथे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन आंकड़े दर्ज कराने में सफल होगी।
दो दिन के कारोबार को देखते हुए उम्मीद तो यही है कि 'केसरी (Kesari)', 'गली बॉय (Gully Boy)' के 4 दिन के कारोबार को पीछे छोड़ देगी। शनिवार और रविवार दोनों दिन मिलाकर अगर यह फिल्म 37.76 करोड़ का कारोबार ही करती है तब भी वह 4 दिन में 76 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी जो गली बॉय से ज्यादा होगा। 'केसरी (Kesari)' 1897 की सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित पीरियड ड्रामा है जिसमें 21 सिख जवानों ने 10,000 अफगानी हमलावरों को खेदडऩे का प्रयास किया था, जिसमें वे कामयाब नहीं हो पाए थे। सारागढ़ी का युद्ध विश्व के चर्चित 5 युद्धों में 2रे नम्बर पर आता है।

अन्य समाचार