बॉलीवुड के दबंग खान जहां सोशल मीडिया के जरिए लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं तो वही दूसरी तरफ उनके पिता सलीम खान लॉकडाउन के नियम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सलीम खान को लेकर यह खबर आ रही है कि उन्हें अपने दोस्तों के साथ बांद्रा प्रोमेनेड पर मॉर्निंग वॉक के लिए जाते देखा गया है. इस वक्त खास तौर पर घर से बाहर ना निकलने के आदेश दिए गए हैं और इसी बीच इसी तरह किसी का भी घर से बाहर आना लोगों की जान का दुश्मन बन सकता है.
Masha'Allah KHAN ❤️ . . Stay Home ❤️ Stay Safe ?? . . #SalmanKhan #dabangg3 #Race3 #bharat #DusKaDum3 #dabangg3 #kick2 #BeingSalmanKhan #BeingHuman #tiger #sultan #salmankhankijaiho #salmankhanfans #SalimKhan #KatrinaKaif #salmankhanno1worldwide #biggboss13 #bb13 #bharatposter #radhe #beingStrong #AsimRiaz
A post shared by Azhar Khan - @BeingAzharKhan ? (@beingazharkhanofficial) on Apr 10, 2020 at 11:37pm PDT
बांद्रा के रहिवासी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने सलीम खान और उनके दोस्तों को बांद्रा प्रोमेनेड पर मॉर्निंग वॉक करते देखा है. आगे उन्होंने कहा - 'हम उन्हें लगभग पिछले 3 हफ़्तों से करीब आधे घंटे के लिए वॉक करते देख रहे हैं. वह सुबह 8.30 बजे आते है और 9 बजे तक घूमते है. इसी के साथ इस बात पर गुस्सा दिखाते हुए रहवासी ने कहा - 'यहां आम जनता को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है, सेलिब्रिटीज और उनके परिवारों के नियम अलग है क्या?'
#SalimKhan keen on making comeback? Read more at BizAsiaLive.con
A post shared by BizAsia (@bizasialive) on Apr 11, 2020 at 1:50am PDT
इस वाकये को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विजयलक्मी हिरेमठ ने कहा - 'हमें कुछ तस्वीरें मिली है लेकिन वह धुंधली होने के वजह से सलीम खान को पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है क्योंकि वह पीछे से तस्वीर ली गई है. हम रिपोर्ट वेरीफाई करने के बाद इस पर हम जरूर करवाई करेंगे.'
#SalmanKhan @BeingSalmanKhan's father #SalimKhan REACTS on allegations of #lockdown violation .
A post shared by Sardar Singh (@salmanscombat) on Apr 21, 2020 at 10:44pm PDT
हालांकि इस बारे में सलीम खान ने खुद भी बयान दिया और कहा - 'मुझे पीठ के दर्द होने के वजह से डॉक्टर ने मुझे चलने के लिए कहा है. मैं करीब 40 सालों से चल रहा हूं, डॉक्टर ने मुझे कहा हैं कि अचानक अगर मैं चलना छोड़ देता हूं तो मेरी पीठ का दर्द और भी बढ़ सकता है. हालांकि मैं सरकार के बताये नियमों का पालन कर रहा हूं लेकिन मेडिकल ग्राउंड के अनुसार मेरे लिए चलना बहुत अनिवार्य है. मैंने बहुत लोगों को रास्ते पर अपने पेट के साथ घूमते देखा है. लेकिन उन पर किसी ने करवाई नहीं की. आगे से मैं सुरक्षा का ध्यान रखूंगा और आशा है कि सभी इसका पालन करेंगे.'