लॉकडाउन में पसंदीदा जॉब तलाशें बस एक क्लिक में

पेंडेमिक कोविड-19 या कोरोना वायरस के कारण वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व में एक अनिश्चता का माहौल बना हुआ है। कोई भी क्षेत्र चाहे वह उद्योग जगत हो या खेल जगत, यातायात संचार हो या सिनेमा जगत, इसके आघात से अछूता नहीं है ।भारत में भी अभी संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति यथावत बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 21 दिन का संपूर्ण भारत में लॉकडाउन घोषित कर दिया था, जिसे अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।

आजीविका की समस्या
यूं तो केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने अपने-अपने स्तर व माध्यमों से इस बात का ऐतिहात रखा है कि कोराना वायरस द्वारा हुई इस गंभीर परिस्थिति में किसी का भी रोजगार समाप्त न होने पाए। इसके लिए अनुरोध किया गया है कि सभी उच्चस्तर पर पदासीन लोग मालिक, सीईओ या मैनेजर अपने यहां सुनिश्चित करें कि उनके यहां आजीविका या रोजगार का कोई खतरा ना हो, परंतु कुछ जगहों से आ रही नकारात्मक खबरें काम कर रहे एम्प्लॉई में या रोजगार तलाश रहे लोगों में एक डर का माहौल उत्पन्न कर रही हैं।कई कंपनियों ने अपने एंप्लाई को "वर्क फ्रॉम होम" का ऑप्शन भी दिया है। मगर ऐसे में ग्राउंड लेवल में जाकर काम करने वालों जैसे- सेल्स/मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, डिलीवरी पर्सन, ड्राइवर आदि को लगातार समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है।
परंतु, वर्तमान के इस डिजिटल युग में इंटरनेट क्रांति ने यह समस्या काफी हद तक सुलझा दी है। वर्तमान समय में भारत में अनुमानतः लगभग हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल अथवा स्मार्टफोन की सुविधा है। इंटरनेट में कई ऐसी वेबसाइट व मोबाइल एप्लीकेशन (ऐप) उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप सभी संबंधित जॉब मात्र एक क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं। आज ऐसी ही वेबसाइट और ऐप की जानकारी नीचे दी जा रही हैं...
इंटरनेट में कई जॉब-पोर्टल उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से आप लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन कर अपने प्रोफाइल से संबंधित जॉब मात्र कुछ ही सेकेंडों में हासिल कर सकते हैं। इन जॉब पोर्टल में सबसे अधिक जॉब्स के साथ "मॉन्स्टर (Monster) जॉब पोर्टल" प्रमुखता के साथ है।यहां पर आप सभी प्रकार की टेक्निकल जैसे- आईटी, नेटवर्किंग, डेवलपर प्रोफाइल अथवा नॉन-टेक्निकल जैसे- एचआर, सेल्स, होटल मेनेजमेंट आदि जॉब्स सर्च कर सकते हैं।
वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों उपलब्ध हैं। आप अपनी मेल आईडी, फेसबुक अथवा नई प्रोफाइल के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं।
लिंक्डइन एक वृहद सोशल मीडिया ऐप है, जिसमे आईटी, मार्केटिंग,सेल्स, अथवा अन्य जॉब्स प्राप्त करने का यह एक बेहतरीन माध्यम है। इसके माध्यम से आप अपने परिचितों से भी कनेक्ट हो सकते हैं तथा उनसे संपर्क कर आप अपने लिए जॉब्स की संभावनाओं को और अधिक जीवंत कर सकते हैं।
वेबसाइट और मोबाइल ऍप दोनों उपलब्ध। आप अपनी मेल आईडी, फेसबुक अथवा नई प्रोफाइल के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं ।
अमर उजाला के ई-संस्करण में उपलब्ध जॉब संबंधित जानकारियों को मात्र एक क्लिक से आप अपने आस-पास व अन्य स्थानों पर निकली रिक्तियां अथवा उनके आवेदन की जानकारी संपूर्णतया प्राप्त कर सकते हैं।
वेबसाइट और मोबाइल ऍप दोनों उपलब्ध। आप "एज अ यूजर" किसी भी प्रकार इस साइट को एक्सेस कर सकते हैं।
गूगल के फीचर 'गूगल फॉर जॉब्स में जॉब से संबंधित सभी जानकारियां इसके सर्च इंजन में प्रदर्शित होती हैं। यहां आप जॉब से संबंधित 'कीवर्ड' लिखने के बाद उसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
गूगल सर्च इंजन में सम्बंधित जॉब अथवा 'जॉब' लिखकर सर्च करें।
डिजिटली अप्लाई करते वक़्त इन बातों का रखें ध्यान
अपडेटेड जॉब प्रोफाइल व रिज्यूमे
पूरी जानकारी दें
ध्यान से पढ़ें जॉब डिस्क्रिप्शन
इंटरनेट पर रहें हमेशा सजग रहें

अन्य समाचार