भारत में कोरोना वायरस टेस्टिंग पर अबतक खर्च हुए तकरीबन 100 करोड़ : रिपोर्ट

भारत में कोरोना वायरस के टेस्ट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रत्येक covid-19 टेस्ट की लागत लगभग 2,500 रुपये है. सरकारी और प्राइवेट लैब्स के अनुसार भारत में अब तक इनपर कुल राशि 100 करोड़ कुछ ज्यादा खर्च की गई है. रिपोर्ट के अनुसार इस आंकड़े में राज्य सरकारों का अनुमानित खर्च शामिल है और केवल रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) परीक्षणों को ध्यान में रखा गया है, जो कोरोना वायरस की उपस्थिति की पुष्टि करते हैं.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि निजी और सरकारी लैब्स से 401,586 नमूनों का 19 अप्रैल तक टेस्ट किया गया है. ICMR और स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत की परीक्षण रणनीति को सही बताया है. क्योंकि संसाधन सीमित हैं और केवल अभी उन्ही का परीक्षण किया जा रहा है जो योग्य हैं. केरल के बाद मुंबई में सबसे ज्यादा टेस्ट किये गए हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 8 अप्रैल को कहा गया कि निजी प्रयोगशालाओं को नि: शुल्क परीक्षण करना चाहिए लेकिन बाद में इसे संशोधित किया था.
रिपोर्ट की अनुसार महाराष्ट्र में 72,023 टेस्टों पर लगभग 18 करोड़ रुपये और राजस्थान में 57,290 टेस्टों पर 14.3 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. केरल के खर्च का अनुमान 19,351 टेस्ट के लिए लगभग 4.84 करोड़ रुपये और गुजरात का 26,554 टेस्ट पर 6.64 करोड़ रुपये है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कुल कोरोना वायरस-पॉजिटिव मामलों की संख्या 18,601 मंगलवार तक पहुंच गई, जिसमें 590 की मौत हुई है. विश्व स्तर पर 2,481,287 लोग संक्रमित हुए हैं और 170,436 लोग अब तक मारे जा चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में दुनियाभर (Worldwide) में 5,300 से अधिक लोगों की मौत हो गई. दुनियाभर में अब तक 170,436 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2,481,287 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अमेरिका (America) में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. अमेरिका में कोरोना से अब तक 42,514 लोगों की मौत हो चुकी है.

अन्य समाचार