कोरोना वायरस महामारी के बाद लोगों की कमाई हुई 25 फीसदी तक कम

कोरोना वायरस महामारी के बाद लोगों की कमाई में जबरदस्त गिरावट आयी है. माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले LinkedIn ने अपने एक सर्वे में यह खुलासा किया है. इसमें कहा गया है कि एक चौथाई वर्क फाॅर्स ने अपने आय में कमी की जानकारी दी है, जबकि 39 प्रतिशत ने COVID-19 महामारी के प्रभाव के कारण पर्सनल सेविंग में गिरावट की सूचना दी है.

इस सर्वे में जो अन्य बातें निकलकर आयी है, उनमें कहा गया है कि लगभग 42 प्रतिशत भारतीय पेशेवर अगले दो हफ्तों में नौकरी की तलाश में अपना समय बिताएंगे, वहीं 64 प्रतिशत सीखने पर अपना ध्यान लगाएंगे.
हालांकि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद 55 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनकी कंपनियां उन्हें वर्क फ्रॉम होम का विकल्प प्रदान कर रही हैं, और केवल 25 प्रतिशत पार्टटाइम काम कर रहे हैं. यह रिपोर्ट लिंक्डइन पर 1,000 से अधिक लोगों पर किये गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है.

अन्य समाचार