OMG :- सबसे बड़ा श्रापित माना जाता ये मंदिर, शाम ढलने के बाद जो भी यहाँ जाता पत्थर बन जाता हैं ?

आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जिसके राज आपको सोने नहीं देंगे और होश उड़ा देंगे तो जानिए ?

राजस्थान में बाड़मेर से 30 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव किराडू हैं जिसके नाम से इस मंदिर का नाम किराडू पड़ा तो कहते हैं कि इस जगह शाम को जाने पर भूत प्रेत वाली आत्मा आपको पत्थर बना देती हैं।
11 वीं शताब्दी में किराडू परमार वंश की राजधानी हुआ करती थी लेकिन इस समय ये बहुत ही श्रापित हो गयी, पुरानी कहानियां सुनकर इस मंदिर के इतिहास के बारे में जानेंगे तो आप हैरत में पड़ जाएंगे क्योंकि यह मंदिर काफी श्रापित हैं।
इस मंदिर के बाहर एक बड़ा सा पत्थर है जो एक कुम्हारी का रूप हैं, एक ऋषि के श्राप देने से वह पत्थर बन गई थी, शाम ढलते ही इस इलाके के आसपास कोई भी इंसान नहीं भटकता क्योंकि कहा जाता है कि यहाँ जो भी जाता है वो इंसान पत्थर का बन जाता है इस कारण आज तक कोई भी यहाँ जाने से डरता है।
19वीं शताब्दी में इस मंदिर में भयंकर भूकंप आया जिसके कारण भयंकर नुकसान हुआ इस मंदिर का रखरखाव ढंग से नहीं हो पाया और इस मंदिर में पांच मंदिर है जिनमें विष्णु, सोमेश्वर का मंदिर ही सही हालात में मौजूद हैं, इस मंदिर को इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड से नापने पर पाया गया कि यहाँ के पत्थरो में इंसानों के अलावा दूसरी बुरी ऊर्जा भी विधमान हैं।

अन्य समाचार