आगरा। आज उ प्र अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ. उमेश शर्मा व कार्यसमिति सदस्य कुलदीप अग्रवाल द्वारा जिला कारागार आगरा में निरुद्ध 190 महिला (इनके साथ रह रहे बच्चों ) के लिए सभी को नहाने व कपड़े धोने का साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट व हेयर ऑयल जनहितार्थ उपलब्ध कराया।
जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
डॉ उमेश शर्मा, आगरा पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक को करीब 600 मास्क निःशुल्क उपलब्ध करा चुके हैं, इसी कड़ी में दैनिक जागरण कार्यालय को भी मास्क दिए। 3 चौकी को मास्क व कुछ ग्लब्स भी निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं।
अब तक डॉ उमेश शर्मा, अपराध निरोधक समिति की समस्त टीमों के सहयोग से 22 जेलों को कोरोना सुरक्षा से सम्बंधित सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करा चुके हैं। पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार ने संस्था व चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
इसके अतिरिक्त उ. प्र. अपराध निरोधक समिति जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को कामगार बना रही है। इससे वे जब भी कारागार से निकलें तो गलत कार्यों को छोड़कर काम कर अपना व अपने परिवार की आजीविका को चला सकें।
इसी को देखते हुए उ. प्र. अपराध निरोधक समिति ने पूर्व में भी जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के लिए एवं उनसे मिलने आने वाले परिजनों के लिए फेस मास्क तैयार कराए गए थे, आगे भी जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत है।