फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन हुआ रिलीज़, अमेज़न प्राइम पर देखे सीरीज

नई दिल्ली। अमेज़न प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन अब रिलीज़ हो गया है और दर्शक इसे ऑनलाइन देख सकते है। इस वेब सीरीज में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। ये चारों दोस्त लड़कियां हैं और चारों अपनी जिंदगी में किसी न किसी चीज को लेकर संधर्ष करते हुए दिखाया गया है।

ये सीरीज मॉर्डन इंडियन गर्ल्स की कहानी कहती है जो अपने खयालों में खुद को आजाद कर चुकी हैं लेकिन समाज के लिए उनकी इस आजादी को स्वीकार कर पाना अभी जरा कठिन है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह आज के मॉडर्न जमाने में भी मर्दों के साथ बराबरी के लिए महिलाओं को संधर्ष करना पड़ता है।
अंजना (कीर्ति कुल्हाड़ी) जो कि एक लॉयर हैं, उमंग (बानी जे) जो कि एक जिम ट्रेनर हैं दामिनी (सयानी गुप्ता) एक जर्नलिस्ट है और सिद्धि (मानवी गागरू) फिलहाल अपने टैलेंट को ढूंढ रही है। ये चारों ही फिलहाल सिंगल हैं और अपनी जिंदगी में प्यार को तलाश कर रही हैं। इस सीरीज के 10 एपिसोड्स हैं। अगर आप भी इस वेब सीरीज को देखने का मन बना रहे हैं तो पढ़ लीजिए कैसा है इसका रिव्यू
अंजना की एक बेटी है और वो अपने काम में माहिर है। ऐसे में उनकी कंपनी में एक फेरबदल होता है और उनका प्रमोशन सिर्फ इसलिए रोक दिया जाता है कि क्योंकि उनके नए बॉस को लगता है कि वो लड़की होने के नाते डिजर्व नहीं करती. कंपनी अंजना को ये कहकर प्रमोशन रोक देती है कि वो अपने बच्चे संभाले और जो काम दिया गया है वो करें.
सलमान खान यूट्यूब चैनल लॉन्च करने की तैयारी में जुटे, फैन्स को देंगे तोहफा
वहीं, दामिनी जो कि एक जर्नलिस्ट होती हैं, पिछले सीजन में दिखाया गया था कि उन्हें उन्हीं की बनाई गई कंपनी से निकाल दिया गया था लेकिन इस सीजन में दामिनी एक किताब पर काम कर रही हैं। वो किताब इतनी कॉन्ट्रोवर्शियल है कि कोई उसे प्रिंट ही नहीं करना चाहता। ऐसे में दामिनी के लिए ये आसान नहीं है. वहीं उमंग ने समारा के प्यार में पड़ने के बाद से अपने करियर को अहमियत देना थोड़ा कम कर दिया है।
इस सीरीज की सबसे पैंपर्ड लड़की सिद्धि अभी भी ये समझ नहीं पाई है कि आखिर उसे करियर में करना क्या है। इन चारों लड़कियों के करियर का ये रोलर-कोस्टर काफी मजेदार तो है ही साथ ही ये कई अहम सवाल भी खड़े करता है।.
जानिए क्यों देखे सीरीज
किसी भी वेब सीरीज के लिए सबसे जरूरी है कि वो आपको आखिर तक बांधे रखे और ये सीरीज इसमें सफल होती नजर आती है.
सीरीज में कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का है और इसकी कहानी आज के टाइम में काफी रिलेटेबल है.
इसके अलावा सबसे अहम और खास बात ये है कि अगर आपने इसका पिछला सीजन नहीं देखा है तो भी आप इस सीजन को आराम से इंजॉय कर सकते हैं.
पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी कई बोल्ड सीन्स डाले गए हैं, लेकिन हां ये जरूर है कि इस सीजन में इमोशन्स का तड़का थोड़ा ज्यादा है.
.

अन्य समाचार