मुंबई: भारत इस वक्त कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहा है। इस जंग में मेडिकल से लेकर पुलिस टीम सब जि-जान से लगे हुए हैं। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस कर्मी दिन-रात डटे हुए हैं, जिसके चलते वो अपने घर भी जाने में डर रहे हैं कि कहीं उनकी फैमिली गलती से इस वायरस की चपेट में ना आ जाए। वहीं इन कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी आगे आए हैं। रोहित ने आर्थिक मदद करने के बाद मुंबई पुलिस कर्मियों के लिए होटल में व्यवस्था कराई है।
: वाह क्या बात है: बच्चों को पढ़ाने का ऐसा जज्बा, पेड़ पर क्लास देता है ये टीचर
पुलिसकर्मियों के लिए 8 होटलों में कराई व्यवस्था
रोहित शेट्टी ने मुंबई पुलिस के लिए 8 होटलों में व्यवस्था कराई है, ताकि अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
WELCOME TO INSTA SINGHAM! #MumbaiPoliceOnInsta #MumbaiPolice #AayaPolice #AayaMumbaiPolice
A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on Apr 21, 2020 at 10:14pm PDT
होटलों में क्या-क्या है सुविधा?
रोहित शेट्टी ने जिन 8 होटलों में पुलिसकर्मियों के रेस्ट करने, शॉवर और चेंज करने की व्यवस्था कराई गई है। इसके अलावा इन होटलों में पुलिसकर्मियों के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर की भी अरेंजमेंट कराई गई है। बता दें कि इससे पहले डेली वैजेज वर्कर्स यानि दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलोइस (FWICE) को 51 लाख रुपये डोनेट किए थे
22•02•2020 #khatronkekhiladi
A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on Feb 16, 2020 at 4:53am PST
: लॉकडाउन में घूम रहे लोगों को माला पहनाकर उतारी गई आरती, प्रसाद देकर भेजा घर
मुंबई पुलिस ने किया धन्यवाद
वहीं बॉलीवुड डायरेक्टर द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए किए गए अरेंजमेंट्स को लेकर मुंबई पुलिस ने रोहित शेट्टी को धन्यवाद कहा है। मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि रोहित शेट्टी ने हमारे ऑन-ड्यूटी कोविड वारियर्स के लिए शहर के आठ होटलों को आराम करने, शावर और नाश्ते और खाने की व्यवस्था के साथ चेंज करने की सुविधा प्रदान की है। हम इस तरह के कदम के लिए और #TakingOnCorona में हमारी मदद करने और मुंबई को सुरक्षित रखने के लिए उनका धन्यवाद करते हैं।
#RohitShetty has facilitated eight hotels across the city for our on-duty #CovidWarriors to rest, shower & change with arrangements for breakfast & dinner.
We thank him for this kind gesture and for helping us in #TakingOnCorona and keeping Mumbai safe.
- Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 21, 2020
: खतरे में सुनिधि का रिश्ता: क्या 8 साल बाद खत्म हो रहा है पति-पत्नी का रिश्ता
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर ।