पुरानी फिल्मों के बारे में बताने का हमारा ये अंदाज आपको पसंद आ रहा है, इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया। आज हम आपको बताने जा रहे हैं शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, दीपक तिजोरी, हिमानी शिवपुरी आदि कलाकारों से सजी 22 अप्रैल 1994 को रिलीज हुई फिल्म 'अंजाम' के बारे में। माधुरी दीक्षित को 'चने के खेत में' नाचते हुए तो आपने जरूर देखा होगा। वह चने का खेत इसी फिल्म में उगाया गया है। राहुल रवैल के निर्देशन में बनी इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में शाहरुख खान की क्रूरता देखकर दर्शक थरथर कांपे गए थे।
शाहरुख बने विलेन फिल्म 'बाजीगर' और 'डर' के बाद शाहरुख की यह तीसरी फिल्म रही जिसमें उन्होंने नकारात्मक किरदार में अवॉर्ड जीता। पहली बार शाहरुख के साथ काम कर रहीं माधुरी दीक्षित भी यहां कोई जगह घेरने के लिए थोड़े ही थीं। उन्होंने भी अपने शानदार अभिनय से समीक्षकों के दिमाग हिला दिए और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकन पाया। यह अवॉर्ड मिलता तो माधुरी दीक्षित को ही। और मिला भी उन्हें ही। क्योंकि उसी साल माधुरी की सलमान खान के साथ एक सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन.!' रिलीज हुई। जब माधुरी आगे जा रही थीं तो शाहरुख पीछे कैसे रह जाते? उन्होंने इसी साल सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार इस फिल्म के लिए जीता।
छोटी सी गलती की कहानी फिल्म की कहानी हमें संदेश देती है कि कैसे आपकी एक छोटी से छोटी गलती भी आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर सकती है? यह फिल्म औरतों पर होने वाले अत्याचारों पर ही गहराई से प्रकाश डालती है। कहानी में विजय एक धनी व्यक्ति हैं जो शिवानी से प्यार करता है। लेकिन, उसका दिल टूट जाता है जब शिवानी अशोक से शादी कर लेती है। हालांकि, विजय उसको भूल नहीं पाता। इसी चक्कर में वह प्यार में पागल सा हो जाता है और शिवानी की हंसती मुस्कुराती जिंदगी को बर्बाद करने में लग जाता है।
अनिल कपूर ने नहीं की फिल्म खास बात तो यह है कि निर्देशक राहुल रवैल ने इस फिल्म में काम करने के लिए शाहरुख की जगह पहले अनिल कपूर को आमंत्रित किया था। अनिल कपूर ने न सिर्फ इस किरदार को करने से मना किया, बल्कि यह भी बोल दिया कि यह फिल्म तो चलेगी ही नहीं। अब उनकी नजर कितनी खरी रही थी? यह आपके सामने है। इसी बहाने यह पहली फिल्म बन गई जिसमें शाहरुख और माधुरी ने एक साथ काम किया।
आमिर का गाना मिला शाहरुख को 'चने के खेत में' के अलावा इस फिल्म में एक और सुपरहिट गीत 'बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है' शाहरुख और माधुरी पर फिल्माया गया है। इस गीत को समीर और आनंद मिलिंद ने मिलकर बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों ने इस गीत को इंदर कुमार की 1990 में आई फिल्म 'दिल' में आमिर खान और माधुरी दीक्षित पर फिल्माने के लिए बनाया था। लेकिन इंदर कुमार को लगा कि यह गीत अच्छा नहीं है, इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म में इसे जोड़ा ही नहीं। हालांकि 'दिल' भी सुपरहिट रही और उसके गाने भी हिट रहे। तो, पछतावे का तो सवाल ही नहीं उठता।
रेखा की जगह आईं थी माधुरी दीक्षित चलिए इसी कड़ी में एक और खास बात बता देते हैं। इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित से पहले शानदार अभिनेत्री रेखा को लिया गया था। वही इस फिल्म में शाहरुख के साथ काम करने वाली थीं। और फिल्म का नाम भी 'अंजाम' नहीं बल्कि, 'मजनू का जुनून' रखा गया। बाद में सब कुछ बदल गया। अब आप यह फिल्म देखकर बताइए कि क्या इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने रेखा की कमी खलने दी? फिल्म यूट्यूब पर बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है।var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytglLRVupBpA8(){var p = new YT.Player("div_glLRVupBpA8", {height: document.getElementById("div_glLRVupBpA8").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_glLRVupBpA8").offsetWidth,videoId: "glLRVupBpA8"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytglLRVupBpA8");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}