कोरोना वायरस की वजह से लोगों की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस मुश्किल से निपटने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स लगातार जरुरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। टीवी और फ़िल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी कुछ दिन पहले कंपनी वर्कस की परेशानी को कम करने के लिए अपनी सैलरी छोड़ने का फैसला किया था।
इसके बावजूद अब ऐसी खबरें आ रही है कि बालाजी स्टूडियो अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रहा है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, बालाजी स्टूडियोज ने अपने कर्मचारियों के वेतन में तीन महीने के लिए कटौती कर दी है। यह कटौती कर्मचारियों के पद के हिसाब से निर्धारित किया गया है। जिसकी जितनी अधिक सैलरी उसके वेतन से उतनी अधिक पैसे काटे जाएंगे।
खबरों की मानें तो 20 से 50 प्रतिशत तक के वेतन की कटौती की जाएगी। इसके तहत 12 लाख रुपये पैकेज लोगों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती होगी। जबकि 12 लाख से 36 लाख पैकेज वाले लोगों के वेतन में 25 प्रतिशत वेतन कट होगा। जबकि वरिष्ठ प्रबंधन अपना आधा वेतन ही लेंगे। कोरोना की वजह से देश के साथ-साथ मनोरंजन जगत की आर्थिक स्थिति पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है।
The only way ahead, is together! #StaySafeStayHealthy ??
A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on Apr 3, 2020 at 6:28am PDT
function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Lokmat News Hindi