हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार का मंगलवार को निधन हो गया। गुर्दे फेल होने की वजह से 95 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ। बसंत चक्रवर्ती लंबे समय से गुर्दों की बीमारी से जूझ रहे थे। पिता के निधन पर मिथुन को दुःख हुआ है। लेकिन वह इस वक्त लॉकडाउन के चलते बैंगलोर में फंसे हुए है। हालांकि वह मुंबई पहुंचने की कोशिस कर रहे है। मिथुन के पिता के निधन की खबर टाइम्स ऑफ इंडिया ने सबसे पहले दी है।
जानकारी के मुताबिक बसंत कुमार चक्रवर्ती का निधन 21 अप्रैल को मुंबई में हुआ। उनके निधन पर ट्वीट कर दिग्गज बांग्ला एक्ट्रेस रितुपर्णा सेन गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'मिथुन दा आपके पिता को मेरी श्रद्धांजलि। हिम्मत रखिए और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
सूत्रों के मुताबिक शूटिंग की वजह से बैंगलोर गए मिथुन अब वही फंस कर रह गए है। यही वजह है कि वह अपने पिता के अंतिम समय में भी उनके साथ नहीं थे। मिथुन के अलावा उनके सभी परिवार सदस्य मुंबई में ही है। कलकत्ता टेलीफोन्स में काम कर चुके बसंत कुमार के मिथुन के अलावा तीन बेटियां और भी है।
कोरोना संकट के दौरानः 106 साल की पूर्व विधायक नारायण से पीएम मोदी ने की बात मध्यप्रदेश में विभागों का बंटवारा, स्वास्थ्य गृह मंत्रालय का जिम्मा नरोत्तम मिश्रा को